when is rakshabandhan this year

Raksha Bandhan 2023: जानिए इस साल रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा, क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और तारीख

Raksha Bandhan 2023: जानिए इस साल रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा, क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और तारीख when is rakshabandhan this year

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 02:33 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 2:33 pm IST

Raksha Bandhan: when is rakshabandhan this year रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन दोनों के लिए ही बेहद खास होता है। इस दिन बहन अपने की भाई की कलाई में रक्षाबंधन या राखी बांधती है और भाई से वचन लेती है कि भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करेगा और भाई भी अपनी बहन को वचन देता है कि वो उसकी रक्षा करेगा। इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई से गिफ्टस भी लेती है।

लेकिन इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों में उलझने हैं कि रक्षाबंधन 30 को मनाया जाए या 31 को तो आइए जानते है रक्षाबंधन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त।

when is rakshabandhan this year रक्षाबंधन की तारीख को लेकर इस बार भी लोगों में कंफ्यूजन है। दरअसल, इस बार भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाने को लेकर मतभेद चल रही है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। हिन्दू पचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन अगर भद्रा पड़ती है तो बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती है क्योंकि इस समय  को अशुभ माना जाता है।

Ambikapur News: पानी की तलाश में घायल हालत में ग्रामीण के घर घुसा कोटरा, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

इस साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ हो रही है। पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा।  ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को ही मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा लगने से पहले मुहूर्त का खास ख्याल रखना पड़ेगा।

राखी बांधने का मुहूर्त

भद्रा 30 अगस्त को रात के समय 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी। शास्त्रों में ऐसा विधान है की भद्रा स्थिति में भद्रा मुख का त्याग करके भद्रा पूंछ जब हो उस समय शुभ कार्य जैसे रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है। इस बार भद्रा पूंछ शाम में 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। इस समय चाहें तो आप रक्षाबंधन मना सकते हैं दोष नहीं लगेगा, लेकिन ध्यान रहें कि भद्रा मुख के समय आपको राखी नहीं बांधनी है।

Bhind News: पिता के आंख के सामने ही कई टुकड़ों में बंटा बेटे का शरीर, इलाके में सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

30 अगस्त 2023 को भद्रा पूंछ का समय में 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक
30 अगस्त 2023 को भद्रा मुख का समय शाम में 6 बजकर 31 मिनट से 8 बजकर 11 मिनट तक।

इस समय बांधे राखी
30 अगस्त को भद्र रात में 9 बजकर 1 मिनट तक होने के कारण आप चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बांध सकते हैं।
अमृत चौघड़िया मुहूर्त राखी बांधने के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक।
शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 10 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 22 मिनट तक।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers