Raksha Bandhan Gift for Sister

Raksha Bandhan Gift for Sister: रक्षाबंधन अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये सरकारी स्कीम, भविष्य में मिलेगा फायदा

Raksha Bandhan Gift for Sister: इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये सरकारी स्कीम, भविष्य में मिलेगा फायदा

Edited By :  
Modified Date: August 30, 2023 / 02:19 PM IST
,
Published Date: August 30, 2023 2:19 pm IST

Raksha Bandhan Gift for Sister: राखी के त्योहार को लेकर बहन-भाइयों का एक्साइटमेंट लेवल एकदम टॉप पर रहता है। बहन जहां अपने भाई के लिए तरह-तरह की राखियां ढूंढती है, तो भाइयों को भी यह कन्फ्यूजन रहता है कि इस बार बहन को राखी पर क्या यूनिक और ट्रेंडी दिया जाए? तो अगर आप अभी तक अपनी बहन के लिए गिफ्ट सिलेक्ट नहीं कर पाए हैं, तो आपकी इस कंफ्यूजन को हम दूर कर सकते हैं। अगर 10 साल से छोटी है तो फिर उसे ऐसा गिफ्ट दीजिए जिससे उसका भविष्य संवर जाए। इसके लिए आप उसे एक ऐसी सरकार स्कीम गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे उसकी पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म हो सकती है।

Read More:  Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है ये मंदिर, धरती फटी और उसमें समा गए थे भाई-बहन, मुगल शासन काल से जुड़ा है इतिहास 

सुकन्या समृद्धि योजना

जी हां, हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की। केंद्र सरकार ने बेटियों के नाम पर निवेश करने के लिए, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana ) की शुरुआत की. जिसमें 15 साल तक निवेश करके बच्चियों की पढ़ाई या शादी के लिए फंड एकत्रित किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत की थी। योजना के अंतर्गत कोई भी माता-पिता का अभिभावक बच्चियों के नाम पर खाता खोल सकता है। यदि आपने भी अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाते में निवेश करना शुरू किया है तो इसमें कितनी राशि जमा हुई है इस बात का पता आप घर बैठे ऑनलाइन लगा सकते हैं।

Read More:  Rhea Chakraborty New Boyfriend: रिया चक्रवर्ती को फिर से हुआ प्यार..! सुशांत सिंह राजपूत के बाद इस करोड़पति बिजनेसमैन संग जुड़ा नाम

कैसे चेक करें बैलेंस

अकाउंट लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आपका खाता नंबर दिखेगा। होम पेज के ही बाई तरफ आपको अकाउंट स्टेटमेंट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने खाते का पूरा बैलेंस सामने आ जाएगा जिसके आधार पर आपके खाते में कितना पैसा जमा हुआ है और उस पर ब्याज कितना मिला है इसकी जानकारी भी सामने आ जाएगी। बैलेंस चेक करने के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से आप सुकन्या समृद्धि खाते से जुड़ी अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं। जैसे ऑनलाइन किश्ते जमा करना, खाता दूसरी बैंक में ट्रांसफर करना, खाते के मैच्योर होने पर राशि बच्ची के खाते में ट्रांसफर करना।

मिलेगी नेटबैंकिंग की सुविधा

यदि आप भी सुकन्या समृद्धि खाते में जमा राशि की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आपको इसमें नेटबैंकिंग की सुविधा मिलती है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Read More:  CM Shivraj On Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने लाडली बहनों से किया बड़ा वादा, शुभकामनाओं सहित दिया ये खास संदेश….

कितना मिलता है ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को 8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। योजना में खाता ओपन करने के लिए बच्ची की उम्र 10 साल से कम होने चाहिए जिसमें लगातार 15 साल तक निवेश किया जाता है। यह जॉइंट खाता होता है जिसमें जब बच्ची की उम्र २१ साल हो जाती है तब खाते से पैसे निकाला जा सकता है। यह योजना पूरी तरह से टैक्स फ्री है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें