know unheard things related to Mukesh Bhatt on his birthday

Mukesh Bhatt Birthday : आशिकी से हुए सुपरहिट, बयानों की वजह से रहे विवादों में, जन्मदिन पर जानें मुकेश भट्ट से जुड़ी अनसुनी बातें

Mukesh Bhatt Birthday : 5 जून 1952 के दिन मुंबई में जन्मे मुकेश भट्ट किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 10:26 AM IST
,
Published Date: June 5, 2023 10:26 am IST

मुंबई : Mukesh Bhatt Birthday : 5 जून 1952 के दिन मुंबई में जन्मे मुकेश भट्ट किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में बनाईं, लेकिन अपने बयानों की वजह से विवादों में भी काफी ज्यादा रहे। बर्थडे स्पेशल में हम आपको मुकेश भट्ट की जिंदगी के साथ-साथ उनके फिल्मी करियर से रूबरू करा रहे हैं। साथ ही, उनके विवादित बयानों की जानकारी भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Actor Amit Sadh Birthday : सिर्फ जिंदा रहने के लिए छोड़ा था अपना घर, बर्तन मांजे और चौकीदारी की, ऐसा था अमित साध का संघर्ष 

भट्ट परिवार से है मुकेश का ताल्लुक

Mukesh Bhatt Birthday : 1990 के दौरान फिल्म जुर्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले मुकेश का ताल्लुक भट्ट परिवार से है। यह वही भट्ट परिवार है, जिसमें पिता नानाभाई भट्ट जैसे अपने जमाने के जाने-माने फिल्म निर्देशक और निर्माता हुए। वहीं, महेश भट्ट, पूजा भट्ट और आलिया भट्ट ने तो खानदान के सम्मान में चार चांद लगाए।

मुकेश ने ऐसे बनाया अपना करियर

Mukesh Bhatt Birthday : बता दें कि मुकेश भट्ट ने पिता नानाभाई भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म-निर्देशन को बतौर करियर चुना और फिर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। उन्होंने जुर्म के अलावा आशिकी जैसी सुपरहिट फिल्म भी बनाई, जिसके गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। साथ ही, जलेबी, बेगम जान, हमारी अधूरी कहानी और मर्डर जैसी बेहतरीन फिल्में भी बनाईं।

यह भी पढ़ें : Yogi Adityanath Birthday : संन्यासी से सीएम बनने तक योगी आदित्यनाथ के जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव, जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें 

इन बयानों की वजह से बुरे फंसे मुकेश भट्ट

Mukesh Bhatt Birthday : जब सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त मुकेश भट्ट ने एक बयान दिया था। इस पर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि जब सनी लियोनी की फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाती हैं तो उनमें राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए। इसके अलावा मीटू कैंपने के दौरान उन्होंने कहा था, ‘इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। हम किसी के ऑफिस के बाहर कोई पुलिस नहीं बैठा सकते। मैं यह नहीं कह रहा कि पुरुष महिलाओं का शोषण नहीं करते हैं, लेकिन आज के समाज में महिलाएं उतनी सीधी नहीं होतीं, जितनी दिखती हैं। कुछ महिलाएं बहुत चालाक होती हैं।’ वहीं, जब महेश बाबू ने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है तो मुकेश भट्ट ने इस पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि महेश बाबू बेहद कामयाब अभिनेता हैं, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि बॉलीवुड उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers