Moto S30 Pro smartphone will be on February 6: नई दिल्ली। मोटोरोला अपने स्मार्टफोन के जलवे को बरकारार रख रहा है। साल 2023 की शुरुआत से ही कंपनी लेटेस्ट फोन को लॉन्च कर रही है, जो दमदार बैटरी और फीचर्स के साथ हैं। मोटोरोला ने कुछ दिन पहले नए लिमिटेड एडिशन में मोटो एस30 प्रो पैनटोन को शामिल करते हुए ऐलान किया था, जिसे अब कंपनी ने पेश कर दिया है।
मोटोरोला ने अपना मोटो एस30 प्रो पैनटोन एडिशन को लॉन्च कर दिया है जो एक अतरंगी मैजेंटा रंग में आता है। आइए Moto S30 Pro Pantone Edition की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में जानते हैं।
मोटो एस30 प्रो पैनटोन एडिशन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसका 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट पेश किया गया है। चीन में इसकी कीमत 2,699 युआन यानी 31,991 रुपये के करीब है। बात करें भारत में लॉन्चिंग तो संभावना है कि ये फोन 06 फरवरी 2023 को लॉन्च होगा।
मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में तीन कैमरा सेटअप है। इसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50A है। जबकि, दो अन्य कैमरे 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Read more: आश्रम 3 की इस हसीना ने कातिलाना अदाओं से ढाया कहर, बोल्ड अवतार पर टिकी फैंस की नजर
Moto S30 Pro smartphone will be on February 6: मोटोरोला ने अपने मोटो एज 30 फ्यूज (Moto Edge 30 Fusion) का खास एडिशन के तौर पर एस30 प्रो पैनटोन को पेश किया है। इसमें 6.55 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ल है। इसकी स्क्रीन144Hz का रिफ्रेश रेट और फुल HD+ का रिजॉल्यूशन के साथ है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट प्रोसेसर है।