CM Bhupesh Baghel will participate in International Yoga Day

International Yoga Day : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल, एक साथ 21 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास

International Yoga Day : छत्तीसगढ़ में आज 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है । इस वर्ष ’एक विश्व एक स्वास्थ्य’

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 06:34 AM IST
,
Published Date: June 21, 2023 6:34 am IST

रायपुर : International Yoga Day : छत्तीसगढ़ में आज 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है । इस वर्ष ’एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम, पर प्रदेश के शहरों और गांवों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में रायपुर के जोरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यहां 21 हजार लोगों का एक साथ योगाभ्यास करने का लक्ष्य है। समाज कल्याण विभाग ने हर घर आंगन योग को पहुंचाने और प्रोत्साहित करने के लिए योगाभ्यास करते अपनी फोटो-वीडियो #hamarYoga के साथ @cgyogayog और @chhattisgarhcmo को टैग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर में कर रहे योग 

International Yoga Day : योग दिवस पर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश के साथ ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के प्रमुख स्थलों जैसे- ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। शहरों और गांवों के प्रमुख स्थल पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers