International Day In Support Of Victims Of Torture

आज ‘अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस’, जानें इसको मनाने की वजह और क्या है इसका इतिहास

International Day In Support Of Victims Of Torture जानें क्यों मनाया जाता है ‘अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस’

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 12:46 PM IST
,
Published Date: June 26, 2023 12:46 pm IST

International Day In Support Of Victims Of Torture: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 दिसंबर, 1997 को 26 जून के दिन को अत्याचार/यातना के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। यह दिन दुनिया भर के राष्ट्रों, नागरिक समाजों और व्यक्तियों को यातना के पीड़ितों के कष्टों के बारे में जागरूकता पौइदा करने तथा प्रताड़ित किए जा रहे लोगों को अपना समर्थन और सम्मान देने का आह्वान करने के लिए मनाया जाता है।

दिवस के उद्देश्य क्या हैं?

International Day In Support Of Victims Of Torture: अत्याचार/यातना के पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस यातना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पीड़ितों को उनकी जरूरत का समर्थन प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक यह महत्वपूर्ण दिन है। दिवस का उद्देश्य अत्याचार/यातना को मिटाना, अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार उन्मूलन को बढ़ावा देना तथा पीड़ितों का समर्थन करना और मानवाधिकारों को बढ़ावा देना है।

International Day In Support Of Victims Of Torture: अत्याचार मानव अधिकारों का उल्लंघन है जो अत्यधिक पीड़ा और पीड़ा का कारण बन सकता है। इसका उपयोग अक्सर लोगों को डराने या दंडित करने के लिए किया जाता है, और इससे दीर्घकालिक शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो सकती हैं। इस दिवस का उद्देश्य पीड़ितों को यातना से उबरने के लिए आवश्यक सहायता प्राप्त करने में मदद करना और एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जो यातना को बर्दाश्त नहीं करता है।

जानें क्या है इसके पीछे का इतिहास?

International Day In Support Of Victims Of Torture: 12 दिसंबर, 1997 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें 26 जून को अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया गया। 26 जून 1998 को यातना के पीड़ितों के समर्थन में पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस, संयुक्त राष्ट्र ने सभी सरकारों, हितधारकों और वैश्विक समाज के सदस्यों से इस कृत के ख़िलाफ़ खड़े होने की अपील की और दुनिया के कोने-कोने में अत्याचार करने वालों और इसे अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें- अपने ही क्षेत्र में सुरक्षित नहीं पूर्व डीएसपी, दबंगों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, जानें वजह

ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारी वेदिका, बीजेपी नेता ने मारी थी गोली, इस वजह से तोड़ा दम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers