Team India ka diggaj opner hua bahar

दिग्गज ओपनर टीम इंडिया से बाहर, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

दरअसल भारतीय टीम की उपकप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है! Team India ka diggaj opner hua bahar

Edited By :   Modified Date:  February 11, 2023 / 07:32 PM IST, Published Date : February 11, 2023/7:02 pm IST

केपटाउन: Team India ka diggaj opner hua bahar महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम की उपकप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और अब वो कल होने वाले टी20 मैच में नहीं खेलेंगी। बताया गया कि वो अभी पूरी तरह से ऊंगली की चोट से उबर नहीं पाईं हैं।

Read More: CMO के मनाही के 48 घंटे बाद ही वर्दी में महिला सिपाही ने पोस्ट किया रील, कमिश्नरेट ने सुनाई ये सजा

Team India ka diggaj opner hua bahar बता दें कि मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं।

Read More: प्रदेश में 30 नए होटल खोलेगा जापानी Hotel समूह, हुआ 7200 करोड़ का समझौता 

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। ’’

Read More: जीवन की ऐसी बातें जिन्हें नीम करोली बाबा ने दूसरों को बताने से किया था मना, यहां जानें क्या थी वह रहस्यमयी बातें 

कानिटकर ने कहा, ‘‘आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। हम मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है। ’’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गयी हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हरमन खेलने के लिये फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं। ’’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक