नई दिल्ली। India vs Ireland Women’s T20 World Cup आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। ये सेमीफाइनल साउथ आफ्रीका के कपटाउन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल इतना आसान नहीं है। इसलिए क्योंकि टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है।
India vs Ireland Women’s T20 World Cup इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम की दांव पर लगी होगी। फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे में भारतीय टीम को बड़े ही सूझबूझ के साथ उतरना होगा। यदि पिछले पांच मुकाबलों को भी देखा जाए, तो उसमें भी भारतीय टीम पिछड़ती नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन कमजोर नजर आ रहा है। पिछले पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4 बाजी मारी है। इसमें सिर्फ भारतीय टीम को एक ही मुकाबले जीत मिली है। जिसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं।
ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बेहद कमजोर नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि 22 में उसे हार मिली है। एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था।