रायपुर। #IBC24MindSummit जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल…जिसकी बदौलत पिछले 15 साल से जनता का प्यार मिल रहा है। तभी तो IBC24 न्यूज चैनल पिछले 15 सालों से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नबंर वन बना हुआ है। इस अवधि में IBC2424 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC2424 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
#IBC24MindSummit यह कार्य्रकम शुरू हो चुका है। कार्यक्रम के पहले सेशन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल हुए हैं। इस दौरान IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने पूर्व सीएम से कई तीखे सवाल किए। पूर्व सीएम रमन सिंह ने इन सवालों का बड़ी ही सहजता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आपने ब्रम्हास्त्र की बात कही थी, लेकिन हार हुई, क्या इस चुनाव में काम करेगा?