TS Singh Deo on MIND SUMMIT: टीएस सिंह देव ने कहा कांग्रेस के लिए आसान नहीं टिकट वितरण, बताई ये वजह |

TS Singh Deo on MIND SUMMIT: टीएस सिंह देव ने कहा कांग्रेस के लिए आसान नहीं टिकट वितरण, बताई ये वजह

TS Singh Deo on MIND SUMMIT: सिंहदेव ने कहा कि टिकट वितरण के लिए कई मापदंड होते हैं, करेंट विधायक का परफॉर्मेंस देखा जाता है, जातिगत समी​करण भी देखा जाता है और जीतने संभावना किसकी है आदि फैक्टर होते हैं,

Edited By :   Modified Date:  September 30, 2023 / 03:20 PM IST, Published Date : September 30, 2023/3:12 pm IST

TS Singh Deo on MIND SUMMIT: रायपुर। छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में आईबीसी24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। आईबीसी24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।

read more:  Rahul Gandhi On Modi: “जब मैं इस मामले पर बोलता हूं तो मोदी-शाह भाग जाते है…” राहुल गांधी इस मुद्दे पर जमकर घेरा 

आईबीसी24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू करा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को आईबीसी24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्म मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की गई और पूछा गया कि कांग्रेस ने अभी तक सूची जारी नहीं हुई तो सिंहदेव ने कहा कि टिकट वितरण के लिए कई मापदंड होते हैं, करेंट विधायक का परफॉर्मेंस देखा जाता है, जातिगत समी​करण भी देखा जाता है और जीतने संभावना किसकी है आदि फैक्टर होते हैं, ऐसे में आसान नहीं होता प्रत्याशी का चयन करना। आखिर उन्होंने क्या कहा आप यहां सुनिए

read more: Chhattisgarh Jal Jeevan Mission: भूपेश सरकार हर घर पहुंचा रही शुद्ध पानी, लाखों परिवारों को दिए निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन 

इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे आईबीसी24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप आईबीसी24 न्यूज चैनल और आईबीसी24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, आईबीसी24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।