भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 ये मंच मुहैया करा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले सेशन में IBC24 के इस महामंच में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक बतौर गेस्ट शामिल हुई। उन्होंने कई मुद्दे पर खुलकर बात की है।
दलितों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान समय में दलित समाज की स्थिति बेहद सम्मानजनक है। पहले दलित समाज के लोग पोखरों और तलाबों में पानी पीते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम मोदी का सपना है कि एक ही पाइप लाइन का पानी गरीब-अमीर, छोटे और बड़े सभी वर्ग के लोग पीएं। यह कल्पना पहले भी हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है। हवा और पानी और फसलों के उदाहरण के जरिए उन्होंने कहा कि प्रकृति से पैदा हुए चीजों पर सभी का अधिकार है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
महिलाओं की परेशानियां दूर करने के प्रयासों से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं की समस्या जानने उनके घरों तक जाती हूं। हर घर की महिलाओं तक मेरा हृदयस्पर्शी संबंध है। मैं महिलाओं की समस्याओं पर अंदर तक रूचि लेती हूं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हूं। जब कोई बेटी शादी होकर आती है और नए घर में समन्वय नहीं कर पाती तो कई परेशानियां होती है। सास-बहू के बीच में झगड़ा होता है तो मैं उनके बीत समन्वय ब्रिज के रूप में काम करती हूं। किसी के पति को रात को पुलिस उठाकर ले जाती थी और महिला मेरे पास आती थी तो मैं उतनी ही रात को थाने पहुंच जाती थी। कई बार तो थाना प्रभारी के साथ विवाद की स्थिति बन जाती था।
समिट के राजनीतिक सेशन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां मध्यप्रदेश भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सियासी सवालों के साथ ही किसान राजनीति पर अपने विचार साझा करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, उदय प्रताप सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत समेत कई मंत्री और प्रमुख शहरों के मेयर और महापौर भी उनके विभागों से जुड़े कामकाज को लेकर IBC24 के सवालों का सामना करेंगे। वहीं इस महामंच पर विवेक तन्खा, हेमंत कटारे, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा जैसे विपक्षी नेता सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही सत्तापक्ष के साथ चलने वाली तकरार के जुड़े सवालों के जवाब देंगे।