CM Dr Mohan Yadav at ibc24's Mind Summit IBC24

#IBC24MINDSUMMIT: ‘मैंने कभी नहीं फिक्स किए प्रश्न..आपको जो भी पूछना है पूछ लो’, आईबीसी24 पर सीएम मोहन यादव ने क्यों कही ये बात

CM Dr Mohan Yadav at ibc24's Mind Summit IBC24 मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के सवाल पर सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि उनकी सरकार लगातार निवेश के लिए प्रयास कर रही है। इन्वेस्टर्स मीटिंग का आयोजन करते हुए उद्योग-धंधो के लिए प्रयास किये जा रहे है।

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 01:28 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 1:28 am IST

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।

Read More:  #IBC24MINDSUMMIT : ‘बंटोगे तो कटोगे’…एक हैं तो सेफ हैं… इस पर राजनीति कौन कर रहा है, इसके रास्ते ही भाजपा तय करना चाहती है राजनीतिक सफर? जानिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय 

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के महामंच पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी पहुंचे। इस दौरान IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने सीएम डॉ मोहन यादव से सवाल किए। जिसका सीएम ने भी जवाब दिया। इस दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पर कांग्रेस के ही लोग उनके चरित्र पर आरोप लगाते हैं। सीएम डॉ यादव ने कहा कि, मेरे पास आंकड़े है कांग्रेस की सरकार में माताओं और बहनों के साथ जितनी दुष्कर्म की घटनाएं हुई है। कांग्रेस ने हमेशा अपराधियों को पोषित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया की माइक नहीं चलना चाहिए तो हमारी सरकार ने 60 हजार माइक पर बैन लगा दिया। कांग्रेस में हिम्मत नहीं है कांग्रेस इस बात को नहीं बोलेगी। कानून का शासन लागू करने के लिए कलेजा चाहिए। हमारी सरकार ने खुले में मांस-मदिरा की बिक्री पर कार्रवाई की है। कांग्रेस के नेताओं पर तो उनके ही लोग आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है इसलिए जनता भाजपा के साथ है।

Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के सवाल पर सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि उनकी सरकार लगातार निवेश के लिए प्रयास कर रही है। इन्वेस्टर्स मीटिंग का आयोजन करते हुए उद्योग-धंधो के लिए प्रयास किये जा रहे है। बात अगर सरकारी स्तर पर प्रयास की करें तो विभागों की रिक्तियों को भरा जा रहा है। आंगनबाड़ी में महिलाओं की बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही हैं।

मैं सभी सवालों के लिए तैयार

सीएम डॉ यादव ने कहा कि वह IBC24 के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार बैठें है। उन्होंने कभी भी कोई फिक्सिंग नहीं की है। दरअसल IBC24 के एडिटर-इन-चीफ ने उनसे उज्जैन में प्रस्तावित सिहंस्थ को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि आने वाले दिनों में उज्जैन में कुम्भ का आयोजन होना है ऐसे में उज्जैन के जनप्रतिनिधि होने और प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर क्या तैयारी है? हालांकि इस सवाल का जवाब उन्होंने बेहद तार्किक तरीके से दिया और कुम्भ के लिए सरकार की तैयारी के बारें में भी बताया। सुनें क्या कहा मुख्यमंत्री ने

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers