सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad : जनसंवाद का दसवां सीजन शुरू हुआ जिसका नाम सत्ता, सियासत और समीकरण रखा गया है। इस कार्यक्रम में IBC24 Editor In Chief रवि कांत मित्तल के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव उपस्थित हैं।
#IBC24Jansamwad: डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव से IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल के सीधे सवाल || Live #IBC24Jansamwad | #Surguja | #SarkarOnIBC24 | #Chhattisgarh | @TS_SinghDeo | @INCChhattisgarh | @ravikantmittal https://t.co/UOdY682NXm
— IBC24 News (@IBC24News) August 6, 2023
जनसंवाद के मंच पर छग के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि विस चुनाव 2018 में कांग्रेस को को बहुमत मिलेगा इसका मुझे भी यकीन नहीं था। और जब सरकार बनी तो काफी चैनलों में ये खबरें भी चली कि प्रदेश में ढाई ढाई साल का फॉर्मूला बनेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। हमारे जितने भी फैसले होते थे तो हाईकमान की निर्णय लेती थी। पिछले चुनाव में कांग्रेस और सभी कार्यकर्ताओं ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और करते रहेंगे।
जनसंवाद के मंच पर जब छग के डिप्टी सीएम से सवाल पूछा कि जनता के सामने किन पांच चीजों को लेकर वोट मांगना चाहिए तो इस पर जवाब देते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि पांच चीजें कम हो जाती हैं सरकार के लिए। इसलिए जो अब घोषणा पत्र होगा उसमें पांच नहीं ऐसे 10 से 12 बिंदु होंगे जिनको अब हम पूरा करेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें