#IBC24Jansamwad Narsinghpur

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: युवा नीति के तहत खेल प्रतिभाओं को किस तरह दिया जाता है प्रोत्साहन, जनसंवाद में संबंधित अधिकारियों ने जानकारी

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: युवा नीति के तहत खेल प्रतिभाओं को किस तरह दिया जाता है प्रोत्साहन, जनसंवाद में संबंधित अधिकारियों ने जानकारी

Edited By :   Modified Date:  August 23, 2023 / 02:20 PM IST, Published Date : August 23, 2023/2:16 pm IST

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: नरसिंहपुर। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

Read More: #IBC24Jansamwad Narsinghpur: युवाओं और व्यापारी संगठनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे, आईटीआई प्रबंधक ने दी जानकारी 

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 23 अगस्त 2023 सोमवार को रविवार को दोपहर 12:55 0 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। कार्यक्रेम की शुरुआत में पहले सेशन पर महिलाओं को मिल रहे सामाजिक न्याय योजना और लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल किए गए। इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत करते हुए युवा नीति पर चर्चा किया गया। इस दौरान मंच पर एस आर पाराशर (आईटीआई प्रबंधक) , जितेंद्र शर्मा (आरटीओ) और  संदीप गोटिया (महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र) मौजूद रहे। इस दौरान युवा नीति के तहत खेल प्रतिभाओं को किस तरह प्रोत्साहन दिया जाता है, पूछे जाने पर सुनिए संबंधित अधिकारियों ने क्या जानकारी दी-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें