IBC24 Jansamvad Live Update: इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव से IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल सीधे सवाल कर रहे हैं।
IBC24 Jansamvad Live Update: #IBC24Jansamwad: सरगुजा: इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल करेगा और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचाएगा।
🔴LIVE: Chhattisgarh के Ambikapur में IBC24 का विशेष कार्यक्रम 'जनसंवाद'…#IBC24Jansamwad #Surguja #ChhattisgarhNews @SurgujaDist @collsurguja @jal_surguja @AAPChhattisgarh @INCChhattisgarh @BJP4CGState @amarjeetcg @Drpremsaisingh @TS_SinghDeo https://t.co/dxyfzSjJQR
— IBC24 News (@IBC24News) August 6, 2023
भोपाल। Amrit Bharat Station Scheme launched: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर 41 करोड़ रुपये में होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वर्चुअली इन स्टेशनों की आधारशिला रखी। बता दें इसके तहत एक स्टेशन पर 24 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इसी में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं। वहीं SECR के बिलासपुर, रायपुर समेत 9 रेलवे स्टेशन शामिल है। रायपुर रेलवे स्टेशन का 470 करोड़ रूपए में रिडेवलपमेंट होगा। भोपाल, नर्मदापुरम, समेत कई स्टेशनों को शामिल किया गया। इसके अलावा ग्वालियर, हरदा, समेत कई स्टेशनों को शामिल किया गया। इस योजना के तहत अभी मध्य प्रदेश में रानी कमलापति, गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सरएम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा चुका है।