No leader wants to do anything, everyone just wants to win election : HM

#IBC24Jansamvad : कोई भी नेता कुछ नहीं करना चाहता हर कोई सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 05:50 PM IST
,
Published Date: April 16, 2023 5:50 pm IST

ग्वालियर : #IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है।

यह भी पढ़ें : #IBC24Jansamvad के छटवें सेशन की शुरूआत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दे रहे IBC24 के सवालों का जवाब, यहां देखे लाइव 

#IBC24Jansamvad :  इस सेशन में IBC24 के मंच पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंच पर मौजूद है। IBC24 के एंकर आकांक्षा पांडेय और राहुल सौमित्र उनसे सवाल कर रहे है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन सवालों का बड़े ही सहजता से जवाब दे रहे है।

ह भी पढ़ें : #IBC24Jansamvad : ‘मैं कभी ओवर कॉन्फीडेंस में नहीं रहा’, आखिर ऐसा क्यों कहा कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने…जानें यहां

#IBC24Jansamvad :  एंकर द्वारा आने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर गृहमंत्री से सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, कोई भी नेता कुछ नहीं करना चाहता। हर नेता सिर्फ चुनाव जितना चाहता है। एक साल में चुनाव है जो यह चुनाव जीतेगा वही आगे जाएगा। क्योंकि जो जीता वही सिकंदर है।

 

 
Flowers