#IBC24Jansamvad in Gwalior
#IBC24Jansamvad in Gwalior भोपाल : देश के दो प्रमुख राज्य छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।ऐसे में देश के राजनीतिक दल अपने जीत के दावों के साथ एक बार फिर मैदान में होंगे। सत्ता दल जहां जनता के विकास के आधार पर चुनावी वैतरणी पार करने का प्रयास करेंगे तो वही विपक्ष के पास जनता के शिकायतों की फेहरिस्त होगी। ऐसे में मतदाता किस पर अपना भरोसा जताएंगे ये देखना दिलचस्प होगा। इन सबके बीच जनता से जुड़े असल मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
IBC24 जनसंवाद के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में होगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम ग्वालियर में 16 अप्रैल को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
#IBC24Jansamvad in Gwalior: इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के खुजराहो लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे और जनता के साथ-साथ संगठन से जुड़े सवालों का IBC24 पर जवाब देंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की परेशानियों को सबके सामने लाना है। IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता अपनी परेशानियों और जिज्ञासाओं को सांसद (खजुराहो) वीडी शर्मा के सामने रख सकेगी।
देखिए रविवार दोपहर 2 बजे से हमारा खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad ग्वालिर से…
‘सेशन-8’ में #IBC24 के इस विशेष कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ में रविवार शाम 6 बजे हमारे गेस्ट होंगे #MP के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp, जुड़िए हमारे साथ.. आप और हम मिलकर करेंगे चंबल की बात… #Gwalior… pic.twitter.com/PAD2WDZ3gY
— IBC24 News (@IBC24News) April 15, 2023