भोपाल। #IBC24Jansamvad in Gwalior मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। नेता और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। जनता को लुभाने के लिए लगातार जनप्रतिनिध अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी चुनाव को मद्देनजर देखकर आईबीसी 24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और नेता के बीच संवाद होगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में आज दोपहर दो बजे से आयोजित होगा।
Read More: CG News : सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, नाराज लोगों ने जाम की सड़क
#IBC24Jansamvad in Gwalior के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में होगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे।
#IBC24Jansamvad in Gwalior: ‘सेशन-3’ में #IBC24 के इस विशेष कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ में आज दोपहर 3:00 बजे से दोपहर 3:40 बजे.. हमारे गेस्ट केंद्रीय उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिआदित्य सिंधिया शामिल होंगे।
देखिए रविवार दोपहर 2 बजे से हमारा खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad ग्वालिर से…
'सेशन-3' में #IBC24 के इस विशेष कार्यक्रम 'जनसंवाद' में रविवार दोपहर 3:00 बजे से दोपहर 3:40 बजे.. हमारे गेस्ट होंगे केंद्रीय उड्डयन एवं इस्पात मंत्री @JM_Scindia, जुड़िए हमारे साथ.. आप और हम मिलकर… pic.twitter.com/rVEFiPKHOi
— IBC24 News (@IBC24News) April 15, 2023