#IBC24jansamvad chhattisgarh bjp president arun sao statement

#IBC24jansamvad : एक ओर भूपेश पर भरोसा है…दूसरी ओर बिना चेहरे के बीजेपी कैसे जीतेगी चुनावी जंग? जवाब में अरुण साव ने क्या कहा जानें

#IBC24jansamvad chhattisgarh bjp president arun sao statement: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने शिरकत की।

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2023 / 08:07 PM IST
,
Published Date: May 21, 2023 8:07 pm IST

#IBC24jansamvad chhattisgarh bjp president arun sao statement :  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

read more : भगवान शिव की इन राशि वालों पर बनी रहेगी कृपा, धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की 

#IBC24jansamvad chhattisgarh bjp president arun sao statement: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम के 9वें सेशन में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने शिरकत की।

read more : IBC24jansamvad : छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया..आए दिन उजागर हो रहे बडे़ बडे़ घोटाले: जनसंवाद में बोले अरुण साव 

सवाल का जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा कि ये अटक बिहारी वाजपेयी का बनाया हुआ छग है। हमारा प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है। एक ओर जहां बड़ी बड़ी नदियां और पहाड़ हैं तो वहीं दूसरी ओर कोयले के साथ हीरे का भंडार इस प्रदेश में है। इस प्रदेश को सक्षम बनाने के लिए 15 वर्षों में कई कार्य किए है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं कि हमने उनमें तरक्की और कामयाबी हासिल न की हो।

 

एक ओर भूपेश है तो भरोसा है तो दूसरी ओर बिना चेहरे के बीजेपी कैसे चुनावी जंग जीतेगी इस अरुण साव ने कहा कि अखबारों में विज्ञापन देने से भूपेश है तो भरोसा है इस पर भरोसा स्थापित नहीं होता है। आने हर वर्ग के साथ छल कपट किया है। साथ ही कहा कि मैं हर चीज गिना सकता हूं जिसमें भूपेश बघेल की सरकार ने लोगों को ठगने का कार्य किया है। भरोसे के सम्मनेलन करने की असली वजह यह है कि राज्य के 3 करोड़ जनता का आप पर से भरोसा उठ गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें