IBC24 Jansamwad in Sagar: सागर: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के सागर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 27 अगस्त 2023 रविवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन सागर के रविंद्र भवन में किया जा रहा है।
IBC24 Jansamwad in Sagar: जनसंवाद के दूसरे सेशन में हमने चर्चा की मध्यप्रदेश के उद्योग विभाग के प्रबंधक कमलेश मगरदे, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के नोडल अधिकारी अनुराग पाठक और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुनील देसाई। जनसंवाद के मंच से सभी सरकार की योजनाओं की न सिर्फ जाकारी दी बल्कि उनके तकनीकी पहलुओं को भी सामने रखा। अतिथियों ने यह भी बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति किस तरह से योजनाओं का लाभ ले सकता है।
राज्य सरकार की युवा नीति पर प्रकाश डालते हुए शासन के उद्योग विभाग के प्रबन्धक कमलेश मागरदे ने बताया कि इस नई नीति को सामने लाने का पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है। युवा नीति के पीछे सरकार की सोच ना सिर्फ प्रदेश के भीतर रोजगार उपलब्ध कराना है बल्कि देश के किसी भी कोने में उसे रोजगार उपलब्ध हो यह प्रयास है। सरकार का कोविद कला में भी यह प्रयास जारी था और उनका कौशल विकास किया जा रहा था। देखे पूरा जनसंवाद..
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें