बिलासपुर : IBC24 Jansamvad : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
IBC24 Jansamvad : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। चौथे सेशन में सरकार और विपक्ष के जनप्रतिनिधि हमारे साथ है। चौथे सेशन में भाजपा विधायक रजनीश सिंह और कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि सिंह शामिल हुए हैं।
IBC24 Jansamvad : सवालों का जावब देते हुए विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि, भूपेश बघेल ने हर घर के लोगों को राशन कार्ड दिया। 6 एनिकट तखत पुर में बनया जा चुका है, 32 सड़को का पुर्ण निर्माण अब तक हो चुका है। 3 कॉ़लेज और एसडीएम कार्यलाय खोले जा चुके है। विधानसभा क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे है। विधायक रश्मि सिंह ने आगे कहा कि तखतपुर के लोगों ने 10 साल से होने विधायक को देखा तक नहीं था। आज विधायक आम जनता के साथ उठ बैठ रही है।
विधायक रश्मि सिंह ने आगे कहा कि, बिलासपुर से उसलापुर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य जारी है। इस सड़क के चौड़े होने से सिर्फ तखतपुर को नहीं बल्कि, लोरमी, बिलासपुर और उसलापुर सभी इलाकों को को इसका फायदा मिलेगा