#IBC24Jansamvad MP Home Minister Narottam Mishra

#IBC24Jansamvad : क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? जानिए गृहमंत्री ने इस सवाल पर क्या कहा

छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं:#IBC24Jansamvad Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 06:40 PM IST
,
Published Date: April 16, 2023 6:40 pm IST

#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।

#IBC24Jansamvad : कोई भी नेता कुछ नहीं करना चाहता हर कोई सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान 

 

#IBC24Jansamvad : छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं। एंकर राहुल सौमित्र और आकांक्षा पांडे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। गृहमंत्री अपने पुराने और मजाकिया अंदाज में सवालों का जवाब दे रहे हैं।

read more : #IBC24Jansamvad : 1 किसान का भी 10 लाख रुपए माफ हुआ हो तो यहीं कान पकड़कर उठक बैठक करुंगा, नरोत्तम मिश्रा ने कमलानाथ पर की सवालों की बौछार 

 

क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? जानिए गृहमंत्री ने इस सवाल पर क्या कहा

#IBC24Jansamvad : क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इस सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शानदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे दिल में वह है तो मोदी जी के दिल में है, हमारे मन मे वह है तो नड्डाजी के मन में हैं। हमारे मन में वह है जो शिवराज जी और वीडी जी के मन में है। इसके ने आगें है और न पीछे है। हम पूरी तरह के कस कर अपने नेताओं के साथ खड़े हुए है।

#IBC24Jansamvad : कोई भी नेता कुछ नहीं करना चाहता हर कोई सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान 

#IBC24Jansamvad : वहीं जब नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि आपकी मंशा भी मुख्यमंत्री बनने की है तो उन्होंने कहा कि हमारा मन हमारी मंशा से नहीं बल्कि पार्टी की मंशा से चलता है। जिस दिन नड्डा जी और वीडी जी चाहेंगे कोई भी सीएम बन जाएगा। लेकिन उन्होंने जो भी कार्य के चुना उसको पूरी लगन के साथ करेंगे।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers