#IBC24Jansamwad Tikamgarh: टीकमगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Tikamgarh: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के सागर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 29 अगस्त 2023 मंगलवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ के सिल्वर एस्टेट रिसॉर्ट, झांसी रोड पर किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad Tikamgarh: आज के कार्यक्रम के पहले सेशन में लाडली बहना योजना पर चर्चा की गई। इस चर्चा में भाग लेने के लिए टीकमगढ़ से महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक ऋजुता चौहान, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी महेश दोहरे, महिला एवं बाल विकास की CDPO श्वेता चतुर्वेदी ने जनता से जुड़े सवालों के जवाब दिए। हमारे होस्ट ने जब उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए।
#IBC24Jansamwad Tikamgarh: इस दौरान परियोजना अधिकारियों ने लाडली बहना योजना के बारे में चर्चा की गई। लाडली बहना योजना के तहत सीएम ने राशी बढ़ाने का ऐलान किया इसके बाद से टीकमगढ़ की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले महिलाओं को अपने छोटे-मोटे खर्चे के लिए सरकार की तरफ से कोई योजना का लाभ नहीं दिया जाता था लेकिन इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। राखी का तोहफा मिलने के बाद महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया है।
#IBC24Jansamwad Tikamgarh: एक महिला होने के नाते महिला एवं बाल विकास की CDPO श्वेता चतुर्वेदी ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को काफी आत्मविश्वास मिल रहा है। इस पैसे से महिलाओं को आत्मबल मिल रहा है। इससे हुनरमंद महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इस पूंजी को इस्तेमाल कर रहीं है। पिछले माह जतारा में हुए प्रोग्राम में महिलाओं ने अपना अनुभव बताया था। इसमें से एक महिला ने बताया था कि वह मट्टी की मटकी में मठा करती थी जो बार-बार टूट जाती थी जिससे बहुत नुकसान होता था। लेकिन लाडली बहना योजना की राशी से उन्होंने स्टील की गुंडी खरीदी साथ ही मशीन भी लेली अब उसमें काम करतीं है। इस राशी से महिलाओं को ऐसे आत्मबल मिल रहा है।
#IBC24Jansamwad Tikamgarh: लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को दी जाने वाली राशी उनके जीवन में काफी महत्व रखती है। छोटा सा रोजगार हो जैसे किसी ने साड़ी का बिजनेस किया या उन्होंने दुकान डाली तो उनको एक बल है कि उन्हें हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे। जिससे वह अपने छोटे से व्यवसाय को बड़ा बना सकती है। इस राशी से महिलाओँ की आत्म शक्ति बढ़ी है जिसकी मदद से आगे बढ़कर कुछ कर सकेंगी।
#IBC24Jansamwad Tikamgarh: इस दौरान योजना की रजिस्ट्रेशन डेट को लेकर अधिकारियों ने हर सवाल का जवाब दिया। साथ ही ये भी बताया कि दूसरे स्टेट की महिलाएं कैसे इस योजना का लाभ उठा सकतीं है। इस योजना के लागू होने के बाद महिलाओं के जीवन में कितना बदलाव आया इसकी भी जानकारी महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने दी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी इस योजना से जुड़े कई सवाल पूछे जिसका जवाब अधिकारियों ने दिया। टीकमगढ़ में आयोजित जन संवाद के पहले सेशन में अधिकारियों ने इस योजना को लेकर और कुछ क्या कहा देखें यहां…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें