Sudarsan Pattnaik made the world's biggest hockey stick

मशहूर ‘सैंड आर्टिस्ट’ ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टिक, 5000 हॉकी गेंदों का किया इस्तेमाल

मशहूर ‘सैंड आर्टिस्ट’ ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टिक ! Sudarsan Pattnaik made the world's biggest hockey stick

Edited By :   Modified Date:  January 17, 2023 / 11:41 AM IST, Published Date : January 17, 2023/11:24 am IST

भुवनेश्वर: biggest hockey stick रेत से कलाकृतियां उकेरने वाले मशहूर ‘सैंड आर्टिस्ट’ सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई हॉकी स्टिक को वर्ल्ड रिकाडर्स इंडिया गैर सरकारी संगठन ने रेत से बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक बताया है ।

Read More: अमेरिका में फिर खूनी तांडव, 6 माह के नवजात समेत 6 की मौत… 

biggest hockey stick पटनायक ने कटक में महानदी के किनारे 5000 हॉकी गेंदों से 105 फुट लंबी रेत की हॉकी स्टिक बनाई थी । ओडिशा में इन दिनों एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप चल रहा है । उन्होंने हॉकी स्टिक के सामने नीली टर्फ भी बनाई है ।

Read More: कन्या, धनु सहित इन पांच राशि वालों की आज से शुरू हो रही शनि की साढ़े साती, इन राशि वालों को भी रहना होगा सतर्क

पटनायक ने कहा ,‘‘ मैं इस सर्टिफिकेट से बहुत खुश हूं । यह स्टिक विश्व कप के उद्घाटन समारोह के समय बनाई गई थी ।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक