know his special records on Yuzvendra Chahal's birthday

वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन, फिर भी नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर जानें उनके खास रिकॉर्ड

Happy Birthday Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 11:29 AM IST
,
Published Date: July 23, 2023 11:29 am IST

नई दिल्ली : Happy Birthday Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। चहल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 7 साल पहले किया था। युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में अभी तक कुल 212 विकेट ले चुके हैं, लेकिन सात साल के करियर में चहल ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

IPL 2016 में शानदार खेल दिखाकर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। वह टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। चहल वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को कई मैच जिता चुका है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें : सुहागरात पर नाबालिग दुल्हन के साथ जेठ, ननदोई और पति ने मिलकर किया ऐसा काम, पहुंच गई अस्पताल, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार है चहल का रिकॉर्ड

Happy Birthday Yuzvendra Chahal :  युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू कर लिया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल अभी तक 75 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं। इस शानदार रिकोर्ट के बाद भी युजवेंद्र चहल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : पहले आशिक को छोड़कर दूसरे से शादी रचाने की थी तैयारी, लेकिन हाथ में बने टैटू ने बदल दी पूरी कहानी

टेस्ट मैच खेलने की जताई थी उम्मीद

Happy Birthday Yuzvendra Chahal :  युजवेंद्र चहल ने बातचीत में कहा था कि, ‘अपने देश के लिए खेलने का सपना हर किसी का होता है। मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है। सफेद गेंद क्रिकेट में मैंने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट अब भी मेरी चेकलिस्ट में है। मेरे नाम के आगे टेस्ट क्रिकेटर लगे, इसका सपना मैं देखता हूं। मैं घरेलू क्रिकेट और रणजी में अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं, ताकि मेरा सपना पूरा हो सके। उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही मुझे भारतीय टेस्ट टीम से खेलने का मौका भी मिलेगा।’

यह भी पढ़ें : कॉलेज-यूनिवर्सिटी में बढ़ी सिक्योरिटी, एयरलिफ्ट करने की तैयारी में सरकार, इस शहर में बढ़ रही टेंशन 

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज है चहल

Happy Birthday Yuzvendra Chahal :  युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने आईपीएल के इसी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा था। ब्रावो के आईपीएल में 183 विकेट थे। वहीं, युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में अभी तक कुल 187 विकेट दर्ज हैं। चहल ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers