Happy Birthday Dinesh Hingoo

Happy Birthday Dinesh Hingoo : कॉमेडी और हंसी के बादशाह दिनेश हिंगू, एक गलती ने बना दिया महान कॉमेडियन…

Happy Birthday Dinesh Hingoo : कॉमेडी और हंसी के बादशाह दिनेश हिंगू : Dinesh Hingu, the king of comedy and laughter,

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 07:51 AM IST
,
Published Date: April 13, 2023 7:51 am IST

मुंबई । बॉलीवुड में वैसे तो एक से बढ़कर एक हास्य कलाकार है लेकिन दिग्गज क़ॉमेडियन दिनेश हिंगू का स्थान कोई नहीं ले सकता। दिनेश हिंगू एकमात्र ऐसे स्टार है जिनकी हंसी उनसे ज्यादा मशहूर है। अपने 4 दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में दिनेश ने 300 से ज्यादा फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाया। महमदू, जॉनी वाकर के बाद दिनेस हिंगू ने हिंदी फिल्मों में कॉमेडी को जिंदा रखा। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर दिनेश हिंगू को अपनी प्रेरणा मानते है। दिनेश हिंगू शुरु से ही एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनका परिवार इसके सख्त खिलाफ था। जिसके बाद उन्होंने घर से भागने की गलती कर दी और कुछ फिल्मों में छोटे मोटे किरदार निभाने के बाद दिग्गज कॉमेडियन बन गए।

यह भी पढ़े :   Akhilesh Yadav : चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का आज खरगोन दौरा, विधायक सचिन यादव से करेंगे मुलाकात 

बढ़ती उम्र के कारण दिनेश हिंगू फिल्मों में सक्रिय नहीं है। फिल्म में उन्हें बड़ी लंबी लेंथ के रोल्स नहीं मिले मगर जैसे रोल्स उन्हें मिले उसमें उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी और सभी को इंप्रेस किया। अधिकतर फिल्मों में वे पारसी बिजनेसमैन बनते नजर आए। एक्टर ने कोरा कागज, तुम्हारे लिए, खानदान, लेडीज टेलर, नमक हलाल, श्रीमान श्रीमती, लाखों की बात, रक्त बंधन, वफादार, लवर बॉय, अनुभव, खुदगर्ज, सुपरमैन, इमानदार, किसन कन्हैया, हनीमून, फूल और अंगार, किंग अंकल, गोपी किसन, करण अर्जुन और गुप्त जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़े :  Bemetara Violence Update : बेमेतरा जिले के इन इलाकों से हटाई गई धारा 144, बिरनपुर में अब भी पुलिस बल तैनात 

दिनेश हिंगू को हेरा फेरी में चमन झिंगा के रोल के लिए खूब सराहना मिली थी और ये नाम भी काफी पॉपुलर हो गया। एक्टर कई सारे बड़े कॉमेडयन्स की प्रेरणा रहे हैं। जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिनेश हिंगो ने ही करियर की शुरुआत में उन्हें परफॉर्म करने के लिए स्टेज दिया।

यह भी पढ़े :  Elon Musk : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘भारत में सोशल मीडिया के हैं कठोर नियम’

 
Flowers