CG budget session 2023 : छत्तीसगढ़ के बजट सत्र के दुसरे चरण की शुरुआत आज से हो चुकी है। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने के ताक में हैं लेकिन इससे पहले सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे अपने ही विधायक के एक सवाल पर घिरते नजर आएं।
रशियन लड़की और जहर की मदद से एक्टर सतीश कौशिक की हत्या? इस नए खुलासे से फैली सनसनी
दरअसल कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने खनिज न्यास मद के फंड की राशि में बंदरबांट का आरोप लगाया हैं। मोहन मरकाम ने दावा किया हैं की डीएमएफ में 7 करोड़ की राशी का हुआ है बंदरबांट हुआ हैं। इतना ही है बल्कि मोहन मरकाम ने विभागीय अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की हैं।
CG budget session 2023 : इसके आलावा मरकाम ने विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की भी मांग की हैं। उधर मोहन मरकाम को जवाब देते हुए सरकार के मंत्री ने राज्यस्तर के अधिकारियों से जांच कराने की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने यह भी कहा हैं की एक महीने के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी।