CG Budget LIVE VIDEO: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए ...मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान |

CG Budget LIVE VIDEO: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए …मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान

CG Budget LIVE VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2023 / 12:54 PM IST, Published Date : March 6, 2023/12:47 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने अपने बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति महीने 10 हजार सहायिकाओं को प्रति महीने 5000 हजार रुपए दिए जाएंगे।

read more: CG Budget 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेगा 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे। वहीं, सीएम बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया है। साथ ही बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।

बजट में  मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज ऐलान किया है।