Nawazuddin Siddiqui birthday: फिल्म इंडस्ट्री में खलनायकों का वर्चस्व कायम रखने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज 19 मई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज और मंझे हुए कलाकारों में शामिल अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है। 19 मई 1974 को उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बुढ़ाना गांव में जन्में नवाज के पिता एक किसान थे। नवाज सात भाइयों और दो बहनों में से एक हैं। नवाज का परिवार काफी बड़ा था और आमदनी सीमित तो जाहिर है उनका बचपन काफी अभावों में गुजरा। अभावों में होने के बावजूद आज जो स्थान नवाज ने हासिल किया है उस पर गर्व होना लाजमी है।
Nawazuddin Siddiqui birthday: एक समय ऐसा था जब किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्मों में वेटर का रोल करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल करेंगे। अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करने के बाद नवाजुद्दीन ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जहां उनकी गिनती बेहतरीन अभिनेताओं के रूप में होती है। नवाज ने गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया। लेकिन छोटे से कस्बे में कुछ बड़ा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे इसलिए वो दिल्ली आ गए। दिल्ली में नवाज को अपना खर्चा चलाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था।
Nawazuddin Siddiqui birthday: नवाज ने दिल्ली में साल 1996 में दस्तक दी जहां उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह किस्मत आजमाने मुंबई चले गए। नवाज को खुद कभी ये उम्मीद नहीं थी कि वे इतने ज्यादा मशहूर हो जाएंगे। नवाज ने एक्टिंग स्कूल में दाखिला तो जैसे तैसे ले लिया था, लेकिन उनके पास रहने को घर नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने एक सीनियर से कहा कि वो उन्हें अपने साथ रख लें। इसके बाद नवाज उनके अपार्टमेंट में इस शर्त पर रहने लगे कि उनको वह खाना बनाकर खिलाएंगे।
Nawazuddin Siddiqui birthday: नवाज अपने संघर्ष के दिनों में कुछ भी करने गुजरने को तैयार रहते थे। इसलिए वह कभी वॉचमैन की नौकरी भी किया करते थे। फिल्मों में आने के बाद भी नवाज ने वेटर, चोर और मुखबिर जैसी छोटी- छोटी भूमिकाओं को करने में भी कोई शर्म महसूस नहीं की। एक्टर ने शूल, मुन्ना भाई MBBS और सरफरोश जैसी फिल्मों में ये छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं।
Nawazuddin Siddiqui birthday: नवाज मुंबई तो आ गए थे लेकिन दैनिक खर्च चलाने के लिए उनके पास कोई नौकरी नहीं थी। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें एक चौकीदार की नौकरी हासिल हुई, लेकिन इसके लिए भी उन्हें किसी दोस्त से उधार लेकर सिक्योरिट अमाउंट भरना पड़ा था। नवाज को यह नौकरी मिल तो गई लेकिन शारीरिक रूप से वह काफी कमजोर थे। इसलिए ड्यूटी पर वह अक्सर बैठे ही रहते थे। यही कारण था कि मालिक के देखने के बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वहीं, उनको सिक्योरिटी अमाउंट भी रिफंड नहीं किया गया।
Nawazuddin Siddiqui birthday: यह बात शायद आपको हैरानी में डाल देगी कि नवाज इतने साधारण एक्टर हैं कि बड़े स्टार होने के बावजूद भी उनका कोई अपना पीआर मैनेजर नहीं है। वो अपने इंटरव्यू और डेट्स खुद ही हैंडल करते आ रहे हैं। बॉलीवुड पार्टीज में भी वह बहुत कम नजर आते हैं। नवाज को चार फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। नवाज को फिल्म ‘कहानी’ से नई पहचान मिली। फिल्म में वह विद्या बालन के साथ नजर आए थे। नवाज का मानना था कि जब उन्होंने मुंबई में एंट्री की थी तो उनके मन में जरा सा भी ख्याल नहीं आया था कि वह इतने सफल अभिनेता बन जाएंगे।
Nawazuddin Siddiqui birthday: उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता बनने नहीं आया था बल्कि टीवी में काम करना चाहता था लेकिन किसी ने भी मुझे टीवी में काम करने का मौका नहीं दिया, इसलिए मैंने पांच-छह साल तक सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया।’ नवाजुद्दीन को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तलाश’ और ‘बदलापुर’ के किरदारों के लिए हर तरफ से काफी सराहना मिली थी। लंबे संघर्षों के बाद ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने नवाज की जिंदगी सफलता के रास्ते पर लाकर खड़ी कर दी थी। इसके बाद तो बॉलीवुड में उनका सिक्का चलने लगा। सलमान खान के उन्होंने साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और किक में काम किया।
Nawazuddin Siddiqui birthday: बतौर अभिनेता उन्होंने दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मांझीः द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी का किरदार निभाया था। उन्होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि आज भी उन्हें उनके इस किरदार से पहचाना जाता है। शुरुआती दौर में आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में उनके अभिनय को देखकर निर्देशक अनुराग कश्यप ने नवाज को ‘ब्लैक फ्राइडे’ में चुनने का फैसला लिया। उसके बाद ‘फिराक’, ‘न्यूयॉर्क’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्मों में भी उन्हें काम करने का मौका मिल गया।
ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, आज लगने जा रहा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगा चयन
ये भी पढ़ें- HuT के गिरफ्तार सदस्यों की पेशी आज, ATS कर सकती है रिमांड बढ़ाने की मांग
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें