Actress Sonalika Joshi Birthday

तारक मेहता सीरियल की ये एक्ट्रेस आज मना रही अपना जन्मदिन, इस फोटो से पहचनना मुश्किल, क्या आप बता सकते है इनका नाम?

Actress Sonalika Joshi Birthday TMKOC की ये एक्ट्रेस बचपन से ही हैं क्यूट, Photo में पहचानना हुआ फैंस के लिए मुश्किल

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 12:39 PM IST
,
Published Date: June 5, 2023 12:38 pm IST

Actress Sonalika Joshi Birthday: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से घरों में धूम मचा रहा है। ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था और अब तक दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो से जुड़ा हर कलाकार अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुका है। लोग शो के किरदारों के रीयल नाम से कम और रील नाम से ज्यादा जानते हैं। अब ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस सोनालिका जोशी का आज जन्मदिन है।

Actress Sonalika Joshi Birthday: इस मौके पर हम आपको उनकी बचपन का तस्वीर दिखाने जा रहे है जिसमें वह बहुत क्यूट नजर आ रहीं है। उनकी बचपन की इस फोटो को देखककर उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। नीली फ्रांक पहन कर माथे पर बिंदी लगाकर दांत निकालकर हसती हुई नजर नजर आ रही सोनाली बाकई काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं है।

Actress Sonalika Joshi Birthday: आपको बता दें कि शो में ‘माधवी भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने ये फोटो पिछले साल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर में सोनालिका बहुत क्यूट लग रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सोनालिका ने कैप्शन लिखा, ‘फोटो ऑफ द डे। अपनी फोटो में मैं ही’ माधवी भाभी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भर-भर के लाइक्स और कमेंट्स भी मिले थे।

Actress Sonalika Joshi Birthday: आपको बता दें कि, सोनालिका जोशी ने थिएटर के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। वो कई मराठी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं। रीयल लाइफ में एक्टर के अलावा सोनालिका फैशन डिजाइनर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनालिका जोशी की नेट वर्थ करोड़ों में है। वो एक लग्ज़री लाइफ जीती हैं। उनके पास एमजी हेक्टर, मारुति और टोयोटा एटिओस जैसी शानदार कारें भी हैं।

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष को दिल्ली से पड़ी फटकार के बाद बदले सुर, प्रदेश में सीएम फेस को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- ओडिशा में एक और बड़ा हादसा, फिर पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers