Shilpa Shetty 48th Birthday

Shilpa Shetty Birthday: अक्षय ने दिया था धोखा, पति का नाम जुड़ा पोर्नोग्राफी में, जानें कैसा रहा हैं शिल्पा के जीवन का उतार-चढ़ाव

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2023 / 08:30 AM IST
,
Published Date: June 8, 2023 8:30 am IST

मुंबई: बॉलीवुड की जानीमानी हस्ती अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वैसे देखा जाये तो फिटनेस और हॉटनेस दोनों ही मामले में शिल्पा हमेशा छाई रहती हैं। बतौर एक्ट्रेस शिल्पा को भी फुल नंबर मिलते हैं। (Shilpa Shetty 48th Birthday) बतौर डांसर भी उनका कोई जवाब नहीं है। फिटनेस एक्सपर्ट तो वे लंबे समय से मानी जाती हैं। और तो और अब वो रियलिटी शोज को बेहतरीन अंदाज में जज करती भी दिखाई देती हैं।

shilpa shetty shares boomerang video and says we all need a little bit of  fire to keep us going | शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया बूमरैंग वीडियो, कैप्शन  लिख कही समझदारी की

WTC Final 2023 : महामुकाबले में टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती, रोहित को भारी पड़ेगा ये फैसला, ट्रेविस हेड ने बयान ने मचाया हड़कंप

08 जून 1975 को कर्नाटक के मैंगलोर शहर में जन्मी शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में महज 16 वर्ष की उम्र में एक विज्ञापन से की थी। उन्होंने मॉडलिंग कर अपनी पहचान बनाई थी। मात्र 17 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। शिल्पा शेट्टी ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म ‘बाजीगर’ से की। शिल्पा ने अपने सिने करियर में उस दौर के सभी दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और गोविंदा के साथ काम किया।

Raj Kundra told his and Shilpa Shetty's bedroom secret | राज कुंद्रा ने  बताया अपना और शिल्पा शेट्टी का बेडरूम सीक्रेट, शर्म से लाल हुई एक्ट्रेस |  Patrika News

वर्ष 2009 में शिल्पा ने जाने माने उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ विवाह कर लिया। शिल्पा ने राज कुंद्रा के साथ मिलकर ‘इंडियन प्रीमियर लीग: आइपीएल’ में राजस्थान रॉयल टीम में हिस्सेदारी खरीदी। शिल्पा शेट्टी जमकर योग, वर्कआउट करती हैं। (Shilpa Shetty 48th Birthday) इसीलिए शिल्पा को “फिटनेस क्वीन” भी कहा जाता है। इतना ही नहीं फिटनेस पर यूट्यूब चैनल और कई ऐप भी चलाती हैं। इससे जुड़ी उनकी बुक भी आ चुकी है।

जानिये कैसे हॉलीवुड एक्टर ने अचानक Shilpa Shetty को किया था Kiss

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की इस हालत में मिली लाश, देखकर इलाके में मचा हड़कंप…

साल 2007 में अमेरिकन रीऐलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ को जीत कर शिल्पा ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस शो के जरिए शिल्पा इसलिए भी चर्चा में रही थीं, क्योंकि यहां वो रंगभेद का शिकार हुई थीं।

शिल्पा शेट्टी का बड़ा खुलासा, अक्षय कुमार ने दिया धोखा - हिन्दुस्थान समाचार

शो के एक कंटेस्टेंट ने उनपर रंगभेद को लेकर कटाक्ष किया था, जिसका लोगों ने काफी विरोध भी किया था। इसके बाद शिप्ला ने अमेरिकन शो जीतकर भारत का नाम रोशन किया। ये शो भी उनकी ज़िन्दगी के सबसे बड़े टर्निंग प्वॉइंट में से एक रहा। एक दौर में शिल्पा शेट्टी और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के बीच अफेयर भी रहा लेकिन दोनों एक न हो सके। शिल्पा शेट्टी इस रिश्ते से दूर होने के बाद पूरी तरह से टूट चुकी थी। लेकिन उन्होंने खुद को सम्हाला और आगे बढ़ी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers