Tottempudi Gopichand Birthday Special : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे एक्शन हीरो हैं और उन्हीं एक्शन हीरो में से एक बेहतरीन हीरो हैं टोटेम्पुड़ी गोपीचंद। फिल्मों में इन्हें गोपीचन्द के नाम से जाना जाता है। एक्टर का जन्म 12 जून 1979 को हुआ था। इनके पिता फिल्ममेकर टी कृष्ण थे और 8 साल की उम्र में इनके पिता का स्वर्गवास हो गया। गोपीचन्द ने अपने स्कूल की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की है और इसके बाद वे हायर स्टडीज़ के लिए रूस चले गए थे जहां उन्होने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। गोपीचन्द के बड़े भाई प्रेमचंद असिस्टेंट डाइरेक्टर थे, लेकिन जब गोपीचन्द रूस में थे तब इनके भाई की एक्सिडेंट में मौत हो गई। इनकी एक छोटी बहन है जो डेन्टिस्ट है।
गोपीचन्द ने अपनी पढ़ाई पूरी की और वे भारत आ गए। यहां उन्होने निर्णय लिया कि वे फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाएंगे। गोपीचन्द ने एक हीरो के तौर पर अपना डेब्यु फिल्म थोली वालेपु (Tottempudi Gopichand first movie) से किया था। गोपीचन्द की फिल्मों में बेहतरीन एक्शन होता है। एक्टर शुरुआत से ही तेलुगू फिल्मों में काम कर रहे हैं। इनकी अधिकतर फिल्में एक्शन वाली ही होती हैं। अगर आप भी एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो आपको एक्शन स्टार गोपीचन्द के बारे में जरूर जानना चाहिए तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानतें हैं कौन सी हैं वो 5 दमदार एक्शन फिल्में जिन्होंने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया-
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओक्कादुन्नाडु’ में एक्टर का दमदार एक्शन देखने को मिला था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी है जो एक दुर्लभ ब्लड ग्रुप की तलाश में है।
गोपीचंद और राकुलप्रीत सिंह की बेहतरीन एक्शन फिल्म ‘लोक्यम’ का दर्शकों का एक अलग ही क्रेज रहा है। लोक्यम साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया था। ये फिल्म आज भी टीवी पर कई बार दिखाई जाती है।
‘सहसाम’ गोपीचंद और तापसी पन्नू की बेहद दमदार फिल्म है। इस फिल्म में हमें शक्ति कपूर भी नजर आए थे। ये फिल्म गौतम नाम के एक सुरक्षा गार्ड की कहानी है जिसे अपने दादा की एक डायरी मिलती है जो उन्हें खजाने की खोज पर ले जाती है।
गोपीचंद की ‘गोलीमार’ अपने आप में एक दमदार फिल्म है, जिसे टीवी पर देखना आज भी हम खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसे पुलिस बल में शामिल होना है, लेकिन वो लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहा है। जब उसे पुलिस में भर्ती मिलती है तो वो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनता है।
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिल’ एक बेहद खास एक्शन फिल्म थी, जिसमें एक्टर का बेहद दमदार अंदाज देखने को मिला था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें