Manjot Singh Birthday : नई दिल्ली। मनजोत सिंह (जन्म 7 जुलाई 1992) एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता हैं मनजोत सिंह का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनकी माँ एक गृहिणी हैं जबकि उनके पिता एक व्यवसायी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित हिलवुड्स अकादमी से पूरी की। मनजोत की एक्टिंग का ही कमाल है कि इतनी कम उम्र में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड (Filmfare Critics Award For Best Actor) अपने नाम कर चुके हैं।
Manjot Singh Birthday : मनजोत ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में फिल्म ‘ओये लकी ! लकी ओये !’ से की थी। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभय देओल, ऋचा चड्ढा, परेश रावल और नीतू चंद्रा जैसे कलाकार थे। इतने अनुभवी और नामी कलाकारों के बीच मनजोत अपनी जगह बना पाने में सफल रहे। महज 17 साल के लड़के ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। बता दें कि इस फिल्म में मनजोत ने युवा अभय देओल का रोल प्ले किया था।
फिल्म ‘फुकरे’ (2013) ने मनजोत सिंह की सफलता में चार चांद लगा दिए। इस फिल्म में उन्होंने ‘लल्ली’ का किरदार अदा किया था। इस कॉमेडी फिल्म में काम करने के बाद मनजोत किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए। इसके बाद उन्हें ‘उड़ान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘अजहर’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। बता दें कि मनजोत की फिल्म ‘फुकरे’ के दो पार्ट आ चुके हैं और तीसरा पार्ट यानी ‘फुकरे 3’ आने वाली है। ‘फुकरे 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एक बार फिर मनजोत दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने के बाद भी मनजोत की एक ख्वाहिश अभी तक अधूरी है। एक बातचीत के दौरान इन्होंने कहा था, ‘अब तक जितने मौके मिले हैं, उससे बहुत खुश हूं। मैं जानता हूं कि लोग मुझे पर्दे पर क्यूट दिखने और शरारती लड़के के अंदाज की वजह से पसंद करते हैं। लेकिन, अब मैं बड़ा हो गया हूं और पर्दे पर रोमांस वाला सीन करना चाहता हूं। बॉलीवुड फिल्म में रोमांटिक हीरो बनने का सपना हर एक्टर देखता है। रोमांटिक हीरो की इमेज दर्शकों के दिलो-दिमाग में लंबे समय तक बसी रहती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मनजोत की यह ख्वाहिश कब पूरी होती है।