Evelyn Sharma Birthday

‘ये जवानी है दीवानी’ की इस फेम एक्टर का जन्मदिन आज, 8 भाषाओं में महारथ हासिल, जन्मदिन से एक हफ्ते पहले दी Good News

Evelyn Sharma Birthday आज ब्लू है पानी-पानी गाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा का आज अपना 37 वां बर्थडे मना रहीं है

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 04:33 PM IST
,
Published Date: July 12, 2023 4:33 pm IST

Evelyn Sharma Birthday: मुंबई। ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘यारिया’, जैसी कई और फिल्मों में काम करने वाली जर्मनी मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा का आज 37 वां बर्थडे है। उनका जन्म 12 जुलाई 1986 को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में हुआ था। अब वो बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत और सिजलिंग एक्ट्रेस एवलिन शर्मा के पिता भारतीय और उनकी मां जर्मन हैं।

Evelyn Sharma Birthday: जर्मनी में जन्मीं इस एक्ट्रेस को 8 भाषाओं का ज्ञान है। एवलिन की इंग्लिश, जर्मन के अलावा हिंदी, स्पेनिश, थाई, टेगलॉग, फिलिपिनो, फ्रेंच और डच भाषाओं पर भी मजबूत पकड़ है। एवलिन शर्मा अभिनय की दुनिया में भले ही कोई खास कमाल नहीं कर पाई हों, लेकिन मॉडलिंग जगत में उन्होंने उन बुलंदियों को छुआ जिसका सपना हर मॉडल देखती है

Evelyn Sharma Birthday: मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस बचपन से ही कुछ अलग करना चाहती थीं। उन्होंने फिल्म ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से साल 2012 में डेब्यू किया था। ये एक्ट्रेस ‘यारियां’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘कुछ-कुछ लोचा है’, ‘साहो’. ‘किस्‍सेबाज’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘जैक & दिल’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं। वह आज भी ‘यारियां’ के गाने ‘सनी सनी’ के लिए फेमस हैं।

Evelyn Sharma Birthday: एवलिन शर्मा ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियन डेंटल सर्जन डॉक्टर तुशान भिंडी से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुशान ने एवलिन को सिडनी के मशहूर हार्बर ब्रिज पर प्रपोज किया था। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। शादी के कुछ महीने बाद ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और हाल ही में उन्होंने दूसरे बच्चे एक बेटे को जन्म दिया है। इन दिनों फिल्मों से दूर एवलिन सोशल मीडिया और पॉडकास्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।

ये भी पढ़ें- “आपको CM पद से हटाने के लिए करता हूं ऐसा काम”, सीएम नीतीश के इस सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी ऐसा बात

ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका, कार खरीदना हुआ महंगा, SUV की तरह अब इन गाड़ियों पर भी लगेगा सेस

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers