Ashish Vidyarthi Birthday Special

Ashish Vidyarthi Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में कमाया नाम, इस किरदार से मिली पहचान

Ashish Vidyarthi Birthday Special सिनेमा जगत में कुछ ऐसे अभिनेता भी हैं, जो विलेन बनकर फैंस के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 12:17 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 12:13 pm IST

Ashish Vidyarthi Birthday Special: सिनेमा जगत में हर बार हीरो की बात होती है लेकिन इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे अभिनेता भी हैं, जो विलेन बनकर फैंस के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं। इनमें अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम भी शामिल है, जो फिल्मों में अपने किरदार में जान फूंक देने का काम करते हैं।

आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून, 1962 में हुआ था। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों मे काम किया बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में भी कई फिल्मों में काम किया। ज्यादातर फिल्मों में अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने विलन की ही भूमिका निभाई है। आशीष ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बनाई, उनकी फिल्म ‘द्रोखला’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। आज इस खास मौके पर हम जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Read more: कभी रैगिंग का शिकार हुए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जानें राजनीति के क्षेत्र में रहा कितना उतार चढ़ाव 

अभिनेता आशीष विद्यार्थी लाइफ से जुड़ी बातें

आशीष विद्यार्थी की लाइफ का एक इंसिडेंट

आशीष विद्यार्थी 182 बार मरने की एक्टिंग अपनी फिल्मों में कर चुके हैं। हालांकि आशीष विद्यार्थी के लाइफ में एक बार ऐसा भी मौका आया जब सच में शूटिंग के समय उनका मौत से सामना हुआ। एक फ़िल्म के दौरान उनको पानी में उतरना था पर गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण वो गहरे पानी में उतर गए। सब समझ रहे थे कि आशीष एक्टिंग करने में लगे हैं कि लेकिन पास खड़े एक पुलिसवाले के मन में शक हुआ तो पानी में कूदा पड़ा और आशीष को बचाकर ले आया। वहां जितने भी लोग मौजूद से वो सभी हैरान रह गए थे।

जब दूल्हा बने आशीष विद्यार्थी

आशीष व‍िद्यार्थी ने जब 60 साल की उम्र में दूसरी शादी तो इसकी खूब चर्चा रही। असम की रुपाली बरुआ से उन्होंने अचानक ही शादी की थी। 25 मई को कोर्ट मैरेज कर रुपाली के साथ शादी के बंधन में बेधे थे। उन्होंने इस बारे में कहा था कि ‘ज‍िंदगी के इस पड़ाव पर रुपाली से शादी करना, यह एक एक्‍स्‍ट्रा-ऑर्ड‍िनरी फील‍िंग है। आशीष की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। उनकी बीवी रुपाली असम की हैं और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। आशीष की बीवी गुवहाटी की है और कोलकाता में उनका फैशन स्टोर भी है।

Read more: Happy Birthday Kajal Aggarwal : एक्टिंग और हॉटनेस से फिल्म जगत में मचाया तहलका, इस डायरेक्टर ने बदली काजल अग्रवाल की किस्मत 

200 फिल्मों से ज्यादा फिल्में

आशीष विद्यार्थी के फिल्मी करियर को अगर देखें को इसे एक कामयाह करियर कह सकते हैं। हिंदी स‍िनेमा के साथ ही 11 भाषाओं में आशीष ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। अम‍िताभ बच्चन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आई फिल्म ‘गुडबाय’ उन्हें फिलहाल देखा गया।

इस फिल्म से रखा था परदे पर कदम

Ashish Vidyarthi Birthday Special: आशीष विद्यार्थी ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘आनंद’ से की थी। लेकिन सन 1991 में उन्हें फिल्म काल संध्या से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। इस फिल्म के बाद इस अभिनेता ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। उसके बाद आशीष विद्यार्थी ने 1942: अ लव स्टोरी, सरदार, बिच्छू, सरदार, द्रोखल, बर्फी, बाजी, नाजायज जैसी कई फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने AK-47, वन्दे मातरम, सैनिक, नंदी जैसी कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन में भी कई शोज किए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers