बस्तर । बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं, कोरोना काल के दौरान जिले में पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई थी लेकिन अब पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। पर्यटकों को रिझाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन स्थल चित्रकोट के लामड़ागुड़ा में एसटीएफ कैंप रिसॉर्ट बनाया गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चित्रकोट विधानसभा के दौरे के दौरान इस रिसॉर्ट का लोकार्पण किया था। उनकी इस उपलब्धि के लिए IBC 24 ने उन्हें सम्मानित किया।
लोहंडीगुड़ा को भानपुरी से जोड़ने के लिए आज से दो दशक पूर्व यहां इंद्रावती में पुल का निर्माण किया गया था नक्सली हमले से बचाने के लिए नदी के किनारे सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था दो दशक बाद इलाके की तस्वीर बदलने लगी है ऐसे में एसटीएफ कैंप को यहां से हटा दिया गया है और सुरक्षा कैंप के स्थान पर जिला प्रशासन ने यहां रिसॉर्ट बनाया है रिसोर्ट के कमरों के निर्माण में पत्थरों का उपयोग किया गया है बाहर से सामान्य दिखने वाला रिजॉर्ट अंदर से बेहद आकर्षक है देर शाम होने के बाद यहां का नजारा सैलानियों को बेहद खास अनुभव देता है।
read more: टाटा मोटर्स घाटे से उबरी, तीसरी तिमाही में कमाया 3,043 करोड़ रुपये का लाभ
वो फाइनल चित्रकोट में निर्मित यह रिसॉर्ट क्षेत्र में कम होते नक्सलवाद की पहचान बन रहा है एसटीएफ कैंप को हटाकर इस रिसॉर्ट की स्थापना की गई है इसके साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारी भी आत्म समर्पित नक्सली हैं, दरभा और बारसूर इलाके में सक्रिय रहे नक्सली आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से अब मुख्यधारा में लौट रहे है। एसटीएफ कैंप रिजॉर्ट का संचालन पर्यटन विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
Read more : Mr. 360 सूर्यकुमार यादव बने ICC के मेंस टी T-20 प्लेयर ऑफ़ दी ईयर, रिकार्ड ऐसे की दूर-दूर तक कोई नहीं