Bookings for Toyota Innova Crysta: जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में काफी ज्यादा डिमांड को देखते हुए एक शानदार एमपीवी की वापसी करवाई गई है। कंपनी ने इस एमपीवी के डीजल वैरिएंट की बुकिंग को शुरू कर दिया है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस एमपीवी को वापस लाया गया है और कितनी कीमत देकर इसे बुक करवाया जा सकता है।
टोयोटा की ओर से एमपीवी सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली इनोवा क्रिस्टा को वापस लाया गया है। कंपनी की ओर से इसे भारी डिमांड को देखते हुए वापस लाया गया है। अब इसके डीजल वैरिएंट की बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है।
पिछले कुछ महीनों से इस एमपीवी की बुकिंग रोक दी गई थी, और बाजार में Innova Hycross को लॉन्च किया गया था। नई इनोवा के आने के बाद से ही डीजल के डिस्कंटीन्यू होने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि ऑटो एक्सपो के दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स-सर्विस, वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने ये साफ कर दिया था कि, इनोवा क्रिस्टा डीजल की वापसी होगी।
Bookings for Toyota Innova Crysta: बता दें कि, साल 2016 में टोयोटा ने इनोवा के सेकेंड जेनरेशन मॉडल के तौर पर Crysta को बाजार में उतारा था और ये एमपीवी खासी मशहूर रही है। अब एक बार फिर से ग्राहक इस एमपीवी को खरीद सकेंगे। कंपनी ने नई Innova Crysta Diesel को अपडेट कर लॉन्च किया है, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो कि इसे नया लुक देते हैं।