Deependra Singh hit Fastest 50 in T20 Internationals

Fastest 50 in T20 Internationals : टूट गया युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड! नेपाल के इस खिलाड़ी ने 9 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक

Fastest 50 in T20 Internationals : : एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2023 / 10:16 AM IST
,
Published Date: September 27, 2023 10:06 am IST

नई दिल्ली : Fastest 50 in T20 Internationals : एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। इस खिलाड़ी ने युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का टी20 में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड टूट गया है। युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने केवल 9 गेंदों में अर्धशतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: शूटिंग में बेटियों ने रचा इतिहास, भारत के खाते में आया चौथा गोल्ड मेडल… 

इस खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। इसी मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे। अब नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंद में ही टी20 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी है। दीपेंद्र सिंह ने इस दौरान 10 गेंद में नाबाद 52 रन ठोके, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े।

सबसे तेज शतक जड़ा इस खिलाड़ी ने

Fastest 50 in T20 Internationals :  नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक भी ठोका है। कुशल मल्ला ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 35-35 गेंदों में टी20 इंटरनेशल मैच में शतक ठोका है। कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों में मंगोलिया की टीम के खिलाफ शतक ठोका है।. मल्ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से कुल 137 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : Aamir Khan Ganpati Darshan: हाथों में मिठाई की बड़ी प्लेट लेकर बीजेपी अध्यक्ष के घर पहुंचे अभिनेता आमिर खान, लिया बप्पा का आशीर्वाद 

पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में बने 300 रन

इस मैच में मंगोलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। ये इंटरनेशनल टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, नेपाल इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली टीम बनी है जिसने टी20 में 300 रन का आंकड़ा पार किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers