नई दिल्ली : Team India Jersey For Asian Games : एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम की जर्सी का पहला लुक सामने आ गया है। जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। तस्वीरे में कुछ खिलाड़ी भारत की जर्सी में दिख रहे हैं। इस बार एशियन गेम्स का 19वां एडीशन होगा, जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चाइना के हांग्जो में खेला जाएगा।
जर्सी की वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जर्सी को डार्क ब्लू रखा गया है। वहीं JWS स्पॉन्सर को दाएं ओर उपर किनारे पर लिखा गया है। वहीं बीच में व्हाइट कलर से बड़ा सा इंडिया लिखा गया है। जर्सी को लेकर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन दिखे हैं। कई फैंस को जर्सी पसंद आई है तो वहीं कुछ ज़्यादा खास नहीं लगी।
Team India Jersey For Asian Games : एशियन गेम्स में क्रिकेट भी दिखाई देगा। बीसीसीआई की ओर से पुरुष और महिला दोनों टीमों को इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा, जिसके लिए मेन्स और वुमेन्स का स्क्वाड भी अनाउंस किया जा चुका है। एशियन गेम्स का टकराव 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले मेन्स वनडे वर्ल्ड कप से होगा, जिसके कारण बीसीसीआई की ओर से पुरुष की पूरी तरह से दूसरी टीम चुनी गई है। पुरुष टीम की कमान बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ को दी गई है। वहीं, हरमनप्रीत कौर ही महिला टीम की कप्तानी करेंगी।
The jersey for team India in the Asian Games. pic.twitter.com/5Ee9rPTyCE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2023
Team India Jersey For Asian Games : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।
Team India Jersey For Asian Games : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक।