Actress Bhagyashree now looks like this, know the facts related to her life...

Bhagyashree Birthday : एक्ट्रेस भाग्यश्री अब दिखती है ऐसी, जानें उनकी लाइफ से जुड़े फैक्ट्स…

Bhagyashree Birthday : एक्ट्रेस भाग्यश्री अब दिखती है ऐसी : Actress Bhagyashree now looks like this, know the facts related to her life...

Edited By :   Modified Date:  February 22, 2023 / 12:55 PM IST, Published Date : February 22, 2023/12:53 pm IST

मुंबई । 1980 के दशक में सलमान खान के साथ मैने प्यार किया में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री फिल्मों में काफी कम दिखाई देती है। 1988 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद अभिनेत्री ने साल 1990 में हिमालय दसानी से शादी कर ली है। 23 फरवरी को अपना 54वां जन्मदिन मनाएंगी। भाग्यश्री को अपनी पहली फिल्म मैने प्यार किया से खूब शोहरत पाई। करियर के पीक में शादी रचाने वाली भाग्यश्री शायद पहली अभिनेत्री है।

यह भी पढ़े : अब बांग्लादेश में धमाल मचाएगी ‘पठान’, 24 को रिलीज की तैयारी, 8 साल बाद किसी भारतीय फिल्म की होगी स्क्रीनिंग

भाग्यश्री पटवर्धन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1987 में टेलीविजन धारावाहिक कच्ची धूप से की थी। बाद में उन्होंने वर्ष 1989 में हिंदी फिल्म मैंने प्यार किया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने सुमन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके सफल अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ह भी पढ़े : देर रात पुराने दोस्त से हुआ आमना-सामना, फिर जानें ऐसा क्या हुआ जो उतार दिया मौत के घाट 

उन्होंने वर्ष 1993 में ‘घर आया मेरा परदेसी’ में अविनाश वधावन के साथ अभिनय की थी। भाग्यश्री पटवर्धन ने वर्ष 2003 में माँ संतोषी माँ वर्ष 2006 में हमको दीवाना कर गए और 2010 में ‘रेड अलर्ट: द वॉर विदिन’ में दिखाई दी थी। काफी समय अंतराल के बाद अभिनेत्री ने वर्ष 2014 से 2015 तक लाइफ ओके पर प्रसारित टीवी धारावाहिक ‘लौट आओ तृषा’ से टेलीविजन पर वापसी की थी। वर्ष 2019 में, वह कन्नड़ फिल्म ‘सीताराम कल्याण में दिखाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुकी है। जिसमें फिल्म ‘जनम जनम के साथ’, ‘देवा‘जनानी‘केसरी शामिल है।

ह भी पढ़े : Saraipali News: मशहूर ‘गुलाबी गांव’ में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों के कराया जा रहा ये काम..! वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप