Ram and Ravana’s war : लखनऊ – देश के कई स्थानों पर बारिश ने दशहरे में बाधा उत्पन्न कर दी। उत्तरप्रदेश के कई स्थानों में तेज बारिश ने दशहरा के रंग में भंग डालने का काम किया। वहीं बुधवार को हो रही जोरदार बारिश के चलते मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे रावण जलकर नहीं बल्कि गलकर मरेगा। वहीं गोंडा में हो रही झमाझम बारिश के चलते कई जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया। रामलीला ग्राउंड में पानी भर गया जिसकी वजह से एकदम नए अंदाज में राम और रावण युद्ध देखने को मिला। यहां रावण को फॉर्च्यूनर की बोनट ही छत पर बैठाकर रामलीला मैदान में पहुंचा। मैदान में भरे पानी में राम और रावण के बीच युद्ध देखने को मिला। जिसके बाद ही रावण दहन का कार्यक्रम किया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Ram and Ravana’s war : वहीं रावण ने एक दम अनोखे अंदाज में बारिश को पूरा मजा लेते हुए भगवान श्रीराम से युद्ध किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरसोर से वायरल हो रहा है। तेज गाने के साथ रावण फॉर्च्यूनर की छत पर खडा होकर रावण रामलीला मैदान पहुंचा। उसके एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में तलवार थी। राम और रावण के बीच युद्ध झमाझम बारिश में हुआ और राम ने रावण का वध किया। बारिश में हो रही यह रामलीला चर्चा को विषय बनी हुई है।