Ekadashi Shradh today.. Do these 4 things to please the ancestors, you will

एकादशी श्राद्ध आज.. पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें ये 4 चीजें, मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

Pitru Paksha Ekadashi shradha 2022: एकादशी श्राद्ध आज.. पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें ये 4 चीजें, you will get full blessings

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: September 21, 2022 6:35 am IST

नई दिल्ली। Ekadashi shradha 2022: पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी बहुत महत्व रखती है। इसे इंदिरा एकादशी कहा जाता है। पद्म पुराण के मुताबिक, इंदिरा एकादशी पर व्रत रखकर सुबह ‌विष्णु भगवान की पूजा और दोपहर में श्राद्ध कर्म करने से पितरों की सात पीढ़िया तृप्त हो जाती है। इस दिन पूर्वजों के नाम से किए गए दान से सात पीढ़ियों के पितर को बैकुंठ की प्राप्ति होती है। ये एकमात्र एकादशी है जो श्राद्ध पक्ष में आती है। इस साल पितृ पक्ष एकादशी का श्राद्ध 21 सितंबर 2022 को किया जाएगा।

शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू की नई पहल, मिलेंगी ऐसी सुविधाएं 

Ekadashi shradha 2022: एकादशी पर क्या करें

एकादशी के दिन विशेष तौर पर पीपल के पेड़ की पूजा करने का विधान है। इससे न सिर्फ भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं बल्कि पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार फलता फूलता है।

श्राद्ध पक्ष की इंदिरा एकादशी पर पितरों को जल में काला तिल मिलाकर तर्पण करने से पितृ दोष समाप्त हो जाता है।

इस दिन तर्पण, पिंडदान और ब्राह्मण अथवा जीवों को भोजन कराने से पितरों की सात पीढ़ियां  अन्न ग्रहण करती है। माना जाता है कि एकादशी का श्राद्ध करने वालों को समस्त वेदों का ज्ञान की प्राप्ति होती है।

एकादशी पर तर्पण और पिंडदान के अलावा वस्त्र, अन्न, काला तिल, गुड़-घी, और नमका दान करना सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसा माना जाता है कि इससे जाने-अनजाने में अपने कर्मों के कारण यमराज का दंड झेल रहे पितरों को उनसे मुक्ति मिल जाती है।

राजधानी समेत इन जिलों में पुलिस की दबिश, 20 से ज्यादा सटोरियों से पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे 

Ekadashi shradha 2022: पितृ पक्ष एकादशी पर क्या न करें

श्राद्ध पक्ष की एकादशी के दिन अगर द्वार पर कोई जरूरमंद या गरीब आए तो उसे कभी भगाएं नहीं। उसके लिए भोजन की व्यवस्था करें या भी कुछ दान दक्षिणा जरूर दें। एकादशी पर पितर किसी भी रूप में आपसे भेंट करने आ सकते हैं इसलिए किसी को भी इस दिन अपशब्द न बोलें। बुजुर्गों का सम्मान करें। वाणी पर संयम रखें।

और भी है बड़ी खबरें…

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

 
Flowers