Zahid waseem Passed away | Zahid waseem Passed away: 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के पिता का निधन.. लिखा 'अल्लाह उन्हें उनके गुनाहों के लिए माफ कर दें, आप सब दुआ करें'

Zahid waseem Passed away: ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के पिता का निधन.. लिखा ‘अल्लाह उन्हें उनके गुनाहों के लिए माफ कर दें, आप सब दुआ करें’

उन्होंने लिखा, 'जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे।

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 07:13 AM IST
,
Published Date: May 29, 2024 7:12 am IST

मुंबई: आमिर खान के साथ मशहूर फिल्म दंगल में काम कर चुकीं पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। जायरा वसीम ने अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से भी अपने दिवंगत पिता के लिए दुआएं मांगने को कहा है। जायरा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है।

Zahid waseem Passed away

Tornadoes In America: बवंडर का कहर… तेज हवाओं ने फ्लाइट को धकेला, गेट से दूर निकला विमान, सामने आया वीडियो

zaira wasim latest insta post

उन्होंने लिखा, ‘जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे। दुआ करें कि अल्लाह उन्हें उनकी गुनाहों के लिए माफ कर दें। उनकी कब्र को सहजता की जगह बनाएं और सजा से उन्हें बचाएं। उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दें। उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_)

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers