YRKKH Spoiler 20 January: स्टार प्लस का सबसे चर्चित पारिवारिक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस शो में रोजाना नया मोड़ आ रहा है, जो दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दे रहा है। वहीं, आज 20 जनवरी के एपिसोड में भी दर्शकों को नया रोमांच देखने को मिलेगा। आज के शो में जहां एक ओर रूप का ऑफर अभिरा एक्सेप्ट कर लेगी तो दूसरी ओर कियारा, अभीर और चारु के बीच गलतफहमियां बढ़ते हुए दिखाई देगा जो आगे बहुत खतरनाक मोड़ पर पहुंचने वाला है।
YRKKH Spoiler 20 January आज के शो में दर्शकों को देखने मिलेगा कि अरमान और अभिरा का रिश्ता खत्म होने से पहले ही तीसरे शख्स की एंट्री हो जाएगी, जिसके बाद लव ट्रायएंगल वाला ड्रामा देखने को मिलेगा। इस लव ट्रायएंगल में चारु, अभीर और कियारा शामिल हैं। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर आखिरकार चारु से अपने दिल की बात कह देता है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा और अरमान के तलाक की कारवाई शुरू होने जा रही है।
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अभिरा और अरमान अपने तलाक के कारण टूट गए हैं। कागजी कारवाई को देखते हुए दोनों मन ही मन एक दूजे से बात कर दिल का हाल बयां करते हैं। पोद्दार हाउस में कृष कियारा को अभीर से प्यार करने के लिए मना करता है। ऐसे में कियारा ‘आई लव यू’ मैसेज भेजती है लेकिन चारु समझ अभीर ‘आई लव यू टू’ रिप्लाइ करता है। हालांकि कृष को मन ही मन लगता है कि कुछ गलत हो रहा है। गोएनका हाउस में अभीर से कुछ औरतें मिलने आती है लेकिन इस दौरान वो अभिरा को उसके तलाक को लेकर ताना मारती हैं।
कहानी में ड्रामा यही खत्म नहीं होता अरमान अभिरा की पर्सनल डायरी को एक बर्नी में रख देगा ताकि दादी सा फेंक ना दें। एक मंदिर में रूप क्लाइंट से डील कर रहा होता है जिसे मनीष देख इंप्रेस हो जाएगी। घर पहुंचकर मनीष अभिरा को समझाएगा कि वो रूप के अंडर इंटर्नशिप कर ले। आधी रात को अभिरा रूप को फोन कर उसके साथ काम करने के लिए राजी हो जाएगी।
Precap : Armaan Abhira ki perfume ke saath ro raha hai and Abhira, Roop ke sath work kar rahi hai.#yrkkh #Abhimaan pic.twitter.com/6vkNapoHZA
— AS💫 (@Singhalpita) January 20, 2025
कहानी में ड्रामा यही खत्म नहीं होता अरमान अभिरा की पर्सनल डायरी को एक बर्नी में रख देगा ताकि दादी सा फेंक ना दें। एक मंदिर में रूप क्लाइंट से डील कर रहा होता है जिसे मनीष देख इंप्रेस हो जाएगी। घर पहुंचकर मनीष अभिरा को समझाएगा कि वो रूप के अंडर इंटर्नशिप कर ले। आधी रात को अभिरा रूप को फोन कर उसके साथ काम करने के लिए राजी हो जाएगी।
Follow us on your favorite platform:
Bigg Boss 18 Grand Finale: कौन होगा Bigg Boss 18…
15 hours ago