‘पठान’ की सक्सेस के बाद एक और धमाके के लिए तैयार है YRF, एक ही फिल्म में नजर आएंगे तीन बड़े सुपरस्टार

film War 2 :  यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' की रिलीज से पहले YRF स्पाई यूनिवर्स का अनाउंसमेंट किया था, जिसके अंतर्गत जासूसी

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 10:48 PM IST

मुंबई : film War 2 : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ (War 2) 2019 में रिलीज हुई थी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी। अब इस एक्शन ड्रामा का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। चर्चा यह है कि इस बार तीन सुपरस्टार एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आएंगे। हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख़ खान की। बताया जा रहा है कि ‘वॉर’ के अगले पार्ट यानी ‘वॉर 2’ में ये तीनों स्टार दुश्मन के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : नम्रता मल्ला ने प्रिंटेड ब्रालेट पहनकर किया बोल्ड डांस, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आपकी भी आंखे 

YRF स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म होगी ‘वॉर 2’

film War 2 :  यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान स्टारर ‘पठान’ की रिलीज से पहले YRF स्पाई यूनिवर्स का अनाउंसमेंट किया था, जिसके अंतर्गत जासूसी फिल्मों की श्रृंखला बनाई जाएगी। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ के बाद ‘पठान’ इसी श्रृंखला की चौथी पेशकश है, जिसे 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और जो वर्ल्डवाइड 950 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। इसी सीरीज की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ इस साल सिनेमाघरों में आने को तैयार है, जिसमें सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे। ताजा खबर यह है कि इस फ्रेंचाइजी के अंतर्गत अगली फिल्म ‘वॉर 2’ बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : क्या मोदी सरकार इतना कमजोर है कि सोरोस के एक बयान से गिर जाएगी 

इस साल के आखिरी तक शुरू होगा प्रोडक्शन

film War 2 :  रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन ने ‘वॉर 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म का प्रोडक्शन इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आगे लिखा है,. “ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ YRF स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म को सोलो फिल्म के तौर पर पेश किया गया, जिसका इस यूनिवर्स की इससे पहले वाली दो फिल्मों ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ कोई क्लियर कनेक्शन नहीं था। ‘पठान’ ने पिछले स्पाई कैरेक्टर को क्रॉसओवर किया और इसे सीधे तौर पर ‘वॉर’ से जोड़ दिया।”

यह भी पढ़ें : कैमरे के सामने अंजली अरोड़ा ने फिर कर दिया ऐसा काम, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, पूछा- नया MMS कब आ रहा है 

सिद्धार्थ आनंद की जगह दूसरे डायरेक्टर को मिल सकता है मौका

film War 2 :  सूत्रों ने आए बताया, “दिवाली पर रिलीज हो रही सलमान खान ‘टाइगर 3’ इस क्रॉसओवर को जारी रखेगी, जिसमें ‘पठान’ से शाहरुख़ खान के किरदार के एक्सटेंडेड कैमियो होगा। फिर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ आएगी, जिसमें इससे पहले की पांच स्पाई फिल्मों का क्रॉसओवर होगा। फिल्म के सीक्वल की कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि इसका पहले की जासूसी कहानियों से कनेक्शन बैठे। फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौटेंगे। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म में जिम (जॉन अब्राहम) के साथ कबीर की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी या फिर इसे एकदम नए तरीके से सेट किया जाएगा।” चर्चा यह भी है कि ‘वॉर’ के लिए सिद्धार्थ आनंद की जगह किसी और डायरेक्टर को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : फाइनल हुई मेयर चुनाव की तारीख, 22 फरवरी को होगा मतदान, सीएम की सिफारिश को मिली मंजूरी 

ऋतिक के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है ‘वॉर’

film War 2 :  ‘वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और इसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर की भी मुख्य भूमिका थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस लगभग 318 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड लगभग 475 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था। यह ऋतिक रोशन के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें