Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist : अरमान ने अभिरा को दिया तलाक.. अब कहानी में आने वाला है नया ट्विस्ट, अगले एपिसोड में आएगा मजा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist : अरमान ने अभिरा को दिया तलाक.. अब कहानी में आने वाला है नया ट्विस्ट, अगले एपिसोड में आएगा मजा |

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 12:34 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 12:21 pm IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist : स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में आएगा नया मोड़ अरमान अभिरा को तलाक देगा।

 

Read More : TMKOC Latest Episode Update : आखिर कहां गए चंपक चाचा? अभी तक नहीं कोई अता-पता, अय्यर ने ने जताई ऐसी आशंका

 

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिरा ने गुस्से में तलाक पेपर पर साइन करके के अरमान को दिया था। वहीं अब अरमान मां के जेल जाने की वजह से अभिरा से बेहद नाराज हो गए हैं जिसके चलते अरमान गुस्से में आकर तलाक के पेपर में साइन कर अभिरा को तलाक को नोटिस भेज देंगे। अभिरा तलाक के पेपर देख टूट जाएगी।

 

फिर अभिरा मेरी गलती है.. कहकर जोर-जोर से रोने लगती है। कहती है कि मैनें ये क्या कर दिया मेरी वजह से ये सब हो रहा हैं.. मेरी जिद के कारण मां जेल गई। अभिरा खुद को थप्पड़ मारने लगती है। कहती हैं कि अरमान ने ऐसा क्यों किया? तब उनके पर नाना कहते हैं बेटा पहले साइन तुमने ही किया था। अब आगे देखना होगा कि अरमान और अभिरा का रिश्ता क्या मोड़ लेता है।

कैसा था पिछला एपिसोड?

पिछले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अदालत विद्या को 10 साल की सजा सुनाती है। फिर अरमान के सामने विद्या को पुलिस कोर्ट से सीधा जेल लेकर जाने के लिए निकल जाएगी, लेकिन विद्या का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। अरमान और उसकी फैमिली विद्या को जेल से छुड़ाने के लिए अपने बड़े-बड़े कंटैक्ट को कॉल करते है, जिससे किसी भी तरह विद्या को जेल से निकाला जा सके।

इस बीच, विद्या घर वापस आती हैं लेकिन उनके साथ पुलिस भी रहती है वो सिर्फ अपने सारे गहने घर में रखने आती हैं। सभी घर वाले विद्या को देखकर भावुक हो जाते हैं। सभी उन्हें गले लगाते हैं। अरमान अपनी मां को ऐसे देख बहुत आहत हो जाते हैं। अरमान इन सबका दोषी अभिरा को मनाते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" शो किसके बारे में है?

"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" एक भारतीय टीवी शो है जो परिवार, प्रेम, रिश्तों और पारिवारिक जटिलताओं पर आधारित है। यह शो मुख्य रूप से "अभिरा" और "अरमान" के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है और उनकी ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है।

"अभिरा" और "अरमान" के रिश्ते के बारे में क्या है?

"अभिरा" और "अरमान" एक लोकप्रिय जोड़ी है जो "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" शो में है। इसमें "अभिरा" और "अरमान" की प्रेम कहानी मुख्य फोकस है, जबकि अभीर एक महत्वपूर्ण पात्र है, जो इस रिश्ते के समीकरण में प्रभाव डालता है।

इस शो में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं?

इस शो में पहले नायरा और कार्तिक की भूमिका में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान नजर आए थे, लेकिन वर्तमान में "अभिरा" और "अरमान" के पात्र के रूप में नए चेहरे दिखाए जा रहे हैं।

इस शो के फैन फॉलोइंग के बारे में क्या जानकारी है?

"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" का एक बहुत ही बड़ा और वफादार फैन फॉलोइंग है, खासकर सोशल मीडिया पर, जहां दर्शक शो के पात्रों और उनके रिश्तों के बारे में सक्रिय रूप से चर्चा करते हैं।

"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" शो किसके बारे में है?

"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" एक भारतीय टीवी शो है जो परिवार, प्रेम, रिश्तों और पारिवारिक जटिलताओं पर आधारित है। यह शो मुख्य रूप से नायरा और कार्तिक के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है और उनकी ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है।
 
Flowers