Yeh rishta kya kehlata hai today episode

Yeh rishta kya kehlata hai today episode: चारू और नीरज की जबरदस्ती शादी.. अब नीरज अभिरा से बदला लेने क्या उठाएगा कदम?

Yeh rishta kya kehlata hai today episode : टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि कृष पार्टी के लिए बोलेगा। इसके बाद अभिरा के लिए पार्टी का आयोजन किया जाएगा और सभी लोग डांस करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 05:47 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 5:47 pm IST

Yeh rishta kya kehlata hai today episode: मुंबई। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि संजय जबरदस्ती चारू और नीरज की शादी करवाता है। लेकिन दादी-सा एन मौके पर पहुंच जाती है। जिसके बाद नीरज को चप्पल फेंककर मारती है और ये शादी रोक देती है।

diwali iit dhanbad: छोटा बम बड़ा धमाका.. धनबाद IIT के लड़कों की करामात, पटाखे के फूटते ही हवा में उड़ा डस्टबिन, देखें Video

Yeh rishta kya kehlata hai today episode : शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नीरज अभिरा से बदला लेने के लिए कमरे में आग लगा देगा और उस आग में अभिरा और रूही फंस जाएंगे। इस दौरान अरमान पहले रूही को बचाएगा। लेकिन जब उसे पता चलेगा कि वहां अभिरा भी है तो वह अभिरा को बाहर निकाल देगा और अरमान खुद फंस जाएगा। इसके बाद अभिरा खुद को गीला करके वापस अरमान के पास जाएगी। फिर अरमान और अभिरा रूही को बचाएंगे।

Yeh rishta kya kehlata hai today episode : इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अरमान सबके सामने अभिरा को सॉरी बोलेगा। साथ ही कहेगा कि मैं समझ नहीं पाया कि तुम और हमारा बेबी हमारे लिए दोनों बहुत जरूरी है। अरमान की ये बात सुनकर सभी लोग हैरान हो जाएंगे। फिर दादी-सा भी बोलेंगी कि ये खुशी तुम लोगों ने हमसे क्यों छिपाई। इतने दिन से तुम लोग परेशान लग रहे थे। हालांकि, फिर सभी लोग अरमान और अभिरा को बधाई देंगे। मनीषा और मनोज भी उनके पास आकर बधाई देंगे।

Street singer viral video: इस गरीब बच्चे के सुर-ताल के आगे बड़े सिंगर भी फेल.. शानदार तरीके से गाया भगवान शिव का ये मशहूर भजन, आप भी सुनें

Yeh rishta kya kehlata hai today episode : टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि कृष पार्टी के लिए बोलेगा। इसके बाद अभिरा के लिए पार्टी का आयोजन किया जाएगा और सभी लोग डांस करेंगे। इस दौरान रूही और अभिरा भी डांस करेंगी। तब दादी-सा आकर उनको रोकेंगी और फिर खुद डांस करने लगेंगी। इसी बीच विद्या अभिरा के पास आकर उससे माफी मांगेगी और ये सब देखकर रूही को जलन होने लगेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ye rishta (@abhira_armann)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers