मुंबई । ठाणे के रेती बंदर के पास अभिनेत्री नूतन बहल का पुराना बंगला गिर पड़ा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। घोलाई नगर के नजदीक पहाड़ी पर नूतन के बंगले का कुछ हिस्सा बरसात के कारण गिर गया है। बता दें कि ये बंगला काफी समय से विवाद में रहा, जिसके बाद नूतन के बेटे मोहनीश बहल अक्सर इस बंगले में आते रहते थे।
यह भी पढ़े : मानसून में ऐसे कपड़ों से अपने लुक को बनाए स्टाइलिश