AAP's Raghav Chadha receives threat just hours before engagement

Parineeti Raghav Engagement: सगाई के चंद घंटे पहले AAP के राघव चड्ढा को मिली धमकी! ट्वीट देख उड़ गए यूजर्स के होश

सगाई के चंद घंटे पहले AAP के राघव चड्ढा को मिली धमकी! AAP's Raghav Chadha receives threat just hours before engagement

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2023 / 01:48 PM IST
,
Published Date: May 13, 2023 1:30 pm IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद औरकी सगाई होने जा रही है। इस सगाई की राजनीतिक और ग्लैमर दोनों ही गलियारों में काफी चर्चा रही है। इस सगाई समारोह में राघव-परिणीति ने लगभग 150 लोगों को निमंत्रण दिया है। इनमें बॉलिवुड इंडस्ट्री के लोगों और नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान ट्विटर पर एक यूजर ने राघव चड्ढ से सगाई में बुलाने की मांग कर ली है। इतना ही नहीं सगाई में ना बुलाने पर ट्विटर यूजर ने मीठी सी धमकी भी दे दी है। ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगर राघव चड्ढा अपनी सगाई में नहीं बुलाएंगे तो वो नरेंद्र मोदी को वोट दे देगी।

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

ट्विटर यूजर के इस तरह खुद को आमंत्रित करने की मांग को लेकर ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी शेयर की हैं। इस दौरान ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “यह खुद को आमंत्रित करने का सबसे खूबसूरत तरीका है”। इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि आपको अक्टूबर महीने में इनवाइट किया जाएगा। बता दें कि परिणीति और राघव की शादी के अक्टूबर में होने की आशंका जताई जा रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें