नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद औरकी सगाई होने जा रही है। इस सगाई की राजनीतिक और ग्लैमर दोनों ही गलियारों में काफी चर्चा रही है। इस सगाई समारोह में राघव-परिणीति ने लगभग 150 लोगों को निमंत्रण दिया है। इनमें बॉलिवुड इंडस्ट्री के लोगों और नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान ट्विटर पर एक यूजर ने राघव चड्ढ से सगाई में बुलाने की मांग कर ली है। इतना ही नहीं सगाई में ना बुलाने पर ट्विटर यूजर ने मीठी सी धमकी भी दे दी है। ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगर राघव चड्ढा अपनी सगाई में नहीं बुलाएंगे तो वो नरेंद्र मोदी को वोट दे देगी।
hello @raghav_chadha If you don’t invite me then I will vote for Modi
and I don’t want to vote for Modi so pls send me invitation 😉😉
— काव्या AAP (@bindass_ladki) May 12, 2023
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
ट्विटर यूजर के इस तरह खुद को आमंत्रित करने की मांग को लेकर ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी शेयर की हैं। इस दौरान ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “यह खुद को आमंत्रित करने का सबसे खूबसूरत तरीका है”। इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि आपको अक्टूबर महीने में इनवाइट किया जाएगा। बता दें कि परिणीति और राघव की शादी के अक्टूबर में होने की आशंका जताई जा रही हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
17 hours ago