Will Shamita Shetty be the winner of Bigg Boss?
मुंबई। जैसे-जैसे बिग बॉस 15 का फिनाले करीब आ रहा है वैसे-वैसे खेल में और नए ट्विस्ट और टर्नस आ रहे हैं। शो के कंटेस्टेट्स के साथ अब उनके घरवाले भी उनकी जीत के लिए दुआ करने लगे हैं। बिग बॉस ओटीटी में जीत से एक कदम दूर रहीं शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में कंटेस्टेट्स को तगड़ी टक्कर दे रही हैं।
पढ़ें- 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश.. इस राज्य का अहम फैसला
Will Shamita Shetty be the winner of Bigg Boss?
शमिता के फैंस और उनका परिवार ये चाहता है कि वह बिग बॉस 15 की ट्राफी को अपने नाम कर लें और इसके लिए शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी ने अपनी छोटी बहन के लिए दुआएं करने भी शुरू कर दी है।
शमिता शेट्टी घर के अंदर तो वो बेहतरीन खेल खेलकर दर्शकों का मनोरंजन कर ही रही हैं। लोगों के वोट उन्हें मिल रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच बहन शिल्पा शेट्टी भगवान के दर पर बहन के लिए जीत का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं। शिल्पा शिरडी में साईं बाबा के दरबार पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया भी पहुंचे।
पढ़ें- बेस्ट के 66 कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 40 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती कराए गए
राजीव अदातिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शिल्पा शेट्टी के साथ नज आ रहे हैं। राजीव ने तस्वीर के कैप्शन में शिरडी जाने की बात कही है। राजीव शमिता और शिल्पा शेट्टी के मुंह बोले भाई हैं और बिग बॉस से बेघर होकर वो लगातार शमिता की जीत के लिए कैंपेन चला रहे हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘बहन शिल्पा शेट्टी के साथ शिरडी के लिए रवाना। ओम साई राम।’